नई दिल्ली/नोएडा: बदमाशों के खिलाफ एक्शन लेते हुए नोएडा पुलिस ने कई शातिर बदमाशों को पकड़ लिया है. देर रात एक बार फिर नोएडा पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. थाना क्षेत्र सेक्टर 58 में हुई, इस मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गए और एक बदमाश मौके से फरार हो गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हथियार समेत कई चीजें बरामद
फरार अभियुक्त समीर व उसके 3 अन्य साथी को थाना क्षेत्र के सेक्टर-62 के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में ज्वेलरी, 16 मोबाइल, चाकू और घटना में इस्तेमाल हुआ ऑटो समेत अन्य सामान बरामद हुआ है.
थाना सेक्टर 58 की पुलिस के जरिए चेकिंग के दौरान ऑटो में सवार चार अपराधी हीरा शर्मा, समीर खान, राजकुमार और संतोष गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्त समीर खान थाना सेक्टर-58 पर पुलिस मुठभेड़ में पंजीकृत मुकदमा की धारा 307 का वांछित अपराधी है. जो पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था.
गैंग के लोगों की तलाश जारी
नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि सेक्टर 58 में चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार संदिग्ध लोगों को रोकने का प्रयास किया गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं एक भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई है, इस गैंग में अन्य भी उनके साथी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. शातिर बदमाशों ने दिल्ली एनसीआर में काफी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है.