नई दिल्ली/नोएडा : उत्तर प्रदेश की हाइटेक सिटी नोएडा में रोजाना कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसमें खासतौर से देखा जाए तो 18 साल से कम के बच्चों में कोरोना की बढ़ती संख्या ज्यादा है. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मास्क लगाना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है. शासन के इस आदेश को अमलीजामा पहनाने के लिए पुलिस प्रशासन भी अपनी कमर कसते हुए गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को मास्क वितरित करने के काम में लग गई है.
कोविड-19 महामारी को लेकर शासन द्वारा कड़े निर्देश जारी करते हुए उत्तर प्रदेश के सात जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. इन जिलों में सबसे अधिक कोरोना मरीजों की संख्या है. आदेश के बाद पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने में जुटी हुई है. नोएडा पुलिस सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले जगहों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को हिदायत देते हुए मास्क बांट रही है. पुलिस खासतौर से उन लोगों पर विशेष नजर बनाए हुए हैं जो गैर जनपद या राज्य से नोएडा में प्रवेश कर रहे हैं. शासन के आदेश का पालन जमीन स्तर पर गौतमबुद्ध नगर जनपद के तीनों जोन के डीसीपी के नेतृत्व में किया जा रहा है.