नई दिल्ली/नोएडा: 13 फरवरी को नोएडा के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 स्थित पी ब्लॉक में ज्वेलर को गोली मारकर लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने आज खुलासा करते हुए तीन आरोपियों में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लूट का सामान, पिस्टल और बाइक बरामद हुई है.
वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी सहित दो फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश करने में लगी है. पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने दिल्ली के भजनपुरा से गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर दिल्ली एनसीआर में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.
आरोपी से लूट का माल बरामद
थाना सेक्टर 24 पुलिस ने लूट की घटना में पकड़े गए आरोपी से घटना में प्रयोग पिस्टल, लूट की 5 अंगूठियां और घटना में प्रयोग की गई दिल्ली से चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है. थाना सेक्टर 24 पुलिस ने जहां गोली मारने और लूट की वारदात करने के मामले में आरोपी नासिर को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना का मास्टरमाइंड मुजम्मिल और छोटू फरार है. मुजम्मिल सीमापुरी दिल्ली का रहने वाला है. वहीं छोटू के बारे में अभी जानकारी ज्यादा नहीं मिल पाई है.
क्या है मामला
बता दें कि 13 फरवरी को दिनदहाड़े दो बाइक पर सवार तीन बदमाश असलहे से लैस होकर सेक्टर 12 के पी ब्लॉक स्थित कमल ज्वेलर्स की दुकान में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग करने के साथ ही दुकान मालिक नरेश को गोली और चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फायर हो गए. वहीं घायल नरेश को पहले मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है.
डीसीपी प्रथम जोन संकल्प शर्मा ने लूट और गोली मारने की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़ा गया आरोपी नासिर काफी शातिर किस्म का बदमाश है. इस गैंग द्वारा कैश और सर्राफा की लूट और हत्या करने वाल है. इनके द्वारा हेलमेट पहनकर पहचान छुपाई जाती है, ताकि उनकी पहचान न हो सके और पुलिस का सामना होने पर यह पुलिस पर भी फायर करते हैं. इनकी गिरफ्तारी सीसीटीवी और मुखबिर के माध्यम से की गई है. पकड़े गए आरोपी के ऊपर 2 दर्जन से अधिक एनसीआर में मुकदमा दर्ज है. इनके जो साथी फरार हैं उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.