नई दिल्ली/नोएडाः किसी के घर में अगर मय्यत हो जाए और उस घर की आर्थिक स्थिति अच्छी ना हो तो आप समझ सकते हैं कि मरने वाले का दाह संस्कार परिवार के लोग किस तरह से करेंगे. इस बीच अगर उनके बीच कोई आकर उनकी आर्थिक मदद करें, तो शायद वह उनके लिए भगवान स्वरूप होगा. ऐसा ही कुछ नोएडा के थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सरफाबाद में देखने को मिला.
यहां एक 80 वर्षीय वृद्ध की मौत होने के बाद परिवार आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के चलते दाह संस्कार को लेकर असमंजस में था. इसकी जानकारी संबंधित पुलिस चौकी के इंचार्ज को मिली तो मौके पर पहुंचकर परिवार को आर्थिक मदद देकर मानवीय पहलू दिखाते हुए अर्थी को कंधा देते हुए श्मशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार कराने का काम किया.
ये भी पढ़ेंः नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के आश्वासन के बाद किसानों का धरना खत्म
नोएडा के थाना सेक्टर 49 क्षेत्र स्थित सरफाबाद में बद्री दास उम्र लगभग 80 वर्ष मूल निवासी बाघरा मुंडेरी बिहार की मृत्यु हो गई थी. मृतक के घर में उसका पुत्र सुबोध दास है, जिसकी आर्थिक स्थिति अंतिम संस्कार करने योग्य नहीं थी. मौके पर चौकी इंचार्ज सरफाबाद अरविंद चौधरी व चौकी स्टाफ द्वारा स्वयं के पास से पैसे इकट्ठा करके व गांव वासियों की मदद से अर्थी को कंधा दिया गया व अंतिम संस्कार कराया गया.
मृतक वृद्ध के परिजनों की आर्थिक मदद करके अर्थी को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराने वाली सरफाबाद पुलिस चौकी के स्टाफ और चौकी इंचार्ज अरविंद का कहना है कि यह हमारा फर्ज है, किसी की भी मदद करना. पुलिस हर नागरिक की मदद के लिए हमेशा खड़ी रहती है और रहेगी और हम लोग जिस योग्य हैं, वहां फर्ज जरूर पूरा करेंगे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप