नई दिल्ली/नोएडाः गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट में आए दिन पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो रही है और बदमाशों को गोली लग रही है, जिसके बाद वह पकड़ा भी जा रहा है. वहीं हत्या के 50 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली दिख रहे हैं. बता दें कि 2 से 3 सितंबर को एमिटी यूनिवर्सिटी के बीटेक छात्र अक्षत कालरा की कार लूट ली गई थी और विरोध करने बदमाशों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी थी, जिसके बाद उसकी अस्पातल में मौत हो गई थी.
इस मामले में नोएडा पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही थी. वहीं आज 50 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पाया है. इस हत्या मामले में जहां पुलिस पहले दिन थी आज भी वही खड़ी है, ना ही आरोपी पकड़े गए और नहीं लूटी गई कार बरामद हुई है.
यह मामला ठीक उसी तरह से निकल कर सामने आ रहा है, जिस तरह से 6 जनवरी को गौरव चंदेल की हत्या हुई और काफी समय बीतने के बाद कार दूसरे जिले से बरामद हुई थी. वहीं इस मामले में अक्षय कालरा के परिजन न्याय की आस लगाए हुए हैं कि नोएडा पुलिस कब उनके बेटे के हत्यारों को पकड़ेगी.
वहीं अक्षय कालरा के हत्यारों की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी के संबंध में अधिकारी कैमरे पर कुछ नहीं बोल पा रहे हैं. हमेशा की तरह एक ही जवाब मिलता है कि कई टीमें बनाकर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी और कार की बरामदगी कर ली जाएगी.