नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा में जगत फार्म मार्केट के अंदर स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का कारोबार करने वाली महिला और पुरुषों पर पुलिस ने आज मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए छापा मारा. थाना बीटा 2 पुलिस द्वारा स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त 7 महिला समेत 18 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है.
इनके कब्जे से 18 मोबाइल फोन 114019 रुपए नकद, 2 डीवीआर, रजिस्टर तथा ग्राहक फार्म, 8 सोने के आभूषण, जिसमें एक गले की चेन 2 अंगूठी, 5 जोड़ी कान की बाली, 1 जोड़ी बिछुआ, और दवाईंया बरामद हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से पकड़े गए आरोपियों की पहचान श्यामवीर, सलमान लालू, अजीत, अनुज कुमार राजकिशोर सिंह, दीपक, राजकुमार विष्णु, नसीम, मिथुन, अनिरूद्ध और 7 महिला के रुप में हुई है.
थानाध्यक्ष ने दी जानकारी
संबंध में थाना बीटा-2 के थानाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि स्पा सेंटर में देह व्यापार का कार्य किया जा रहा है, जिसके आधार पर मौके पर जब छापा मारा गया तो, सच्चाई सामने निकल कर आई और सभी आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 3/4/5 ,7(2)(a) अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मामले की जांच की जा रही है, इसके साथ ही इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है.