नई दिल्ली/नोएडाः जिले के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा सोमवार को सेक्टर-108 स्थित कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजन किया गया. इसमें मिशन शक्ति अभियान के तहत पिछले 1 वर्ष में महिलाओं के प्रति उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिसकर्मियों और पास्को एक्ट में अभियोजन पक्ष द्वारा बेहतर प्रदर्शन किए जाने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें 57 महिला और पुरुष पुलिसकर्मी शामिल रहे. वहीं, 10 अभियोजन अधिकारी और करीब 13 पैरोकार शामिल रहे.
100 लोग हुए सम्मानित
समारोह में करीब 100 लोगों को सम्मानित किया गया. इनमें कोर्ट पैरोकार में सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र, अमरपाल, सत्येंद्र, वर्षा, मिंटू सिंह, रोहित, गजेंद्र, राजन, राहुल, विनोद, राज कुमार और सुनील शामिल रहे. इनके द्वारा कोर्ट में महिलाओं के प्रति हुए अपराध के संबंध में पैरवी की गई. इसके साथ ही पास्को एक्ट में अभियोजन पक्ष द्वारा की गई पैरवी में 10 अभियोजन अधिकारियों को सम्मानित किया गया है. वहीं, महिला एवं बाल सुरक्षा कार्यालय, महिला सहायता कक्ष और मॉनिटरिंग सेल में तैनात करीब 57 महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को भी सम्मानित किया गया.
ये भी पढेंःदिल्ली बजट पर रेहड़ी पटरी वालों से बातचीत, जानें उनकी समस्याएं
इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किए जाते रहेंगे आयोजित
पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया है. सम्मानित होने वाले लोगों द्वारा सशक्त तरीके से पैरवी की गई है. इस तरह के कार्य आगे भी जारी रहेंगे. महिलाओं से संबंधित होने वाले अपराध में अपराधियों को सजा दिलाने में अभियोजन और पैरोकार द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी, जिसे लेकर इन्हें सम्मानित किया गया है. पिछले 3 माह में 58 मामले में सशक्त पैरवी करने के चलते अपराधियों को सजा मिली है.