नई दिल्ली/नोएडा : पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने शनिवार को पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में स्थित बैरक, शौचालय, सैलून, मीटिंग हॉल, किचेन, मेस आदि की व्यवस्थाओं के साथ ही परिसर की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने को कहा. इसके अलावा उन्होंने पुराने कंडम सामानों के डिस्पोजल के लिए समिति गठित करने के निर्देश दिए. समिति कंडम समान के निस्तारण व नीलामी करवाएगी.
समय-समय पर करवाएं सैनिटाइजेशन
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने परिसर को समय-समय पर सैनिटाइज करवाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए. उन्होंने बैरकों की खिड़कियों में जाली लगवाने और सभी बेड पर मच्छरदानी लगवाने को कहा. इसके अलावा किचेन में धुएं से बचाव के लिए चिमनी लगवाने तथा मेस में अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था करवाने के भी निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस लाइन में स्थित बारबर शॉप को मॉडल सैलून में तब्दील करने को कहा. पुलिस आयुक्त ने कहा कि पुलिस मुख्यालय के अधिकारी नियमित रूप से पुलिस लाइन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें और शासन द्वारा पुलिस कर्मियों के लिए किए गए प्राविधान का कड़ाई से पालन करवाएं.
थानों का औचक निरीक्षण
पुलिस लाइन के निरीक्षण के बाद आलोक सिंह ने थाना बिसरख, थाना फेस-2, थाना सेक्टर-58 और थाना सेक्टर-49 स्थित चेकपोस्ट व बैरियर्स पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से कोविड-19 के सुरक्षा संबंधी उपायों से लैस होकर ड्यूटी करने, लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने, वाहनों की सघन चेकिंग करने, फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.