नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है, इस कड़ी में नोएडा के थाना फेस 2 क्षेत्र में जेपी फ्लाईओवर के नीचे सेक्टर 93 स्थित सर्विस रोड के पास पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से तलाशी में अवैध गांजा सहित अन्य नशीले पदार्थ बरामद किए है, जिनकी कीमत 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा: 29 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने मंगलवार को चेकिंग के दौरान तस्करी के शक के बिनाह पर टिंकू शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए आरोपी अलीगढ़ जिला के नगला इगलास ग्राम का निवासी है. पुलिस तलाशी में गिरफ्तार आरोपी के पास से अवैध गांजा और 60 किलोग्राम अवैध शराब बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में 5 किलो से अधिक गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अंतरराज्यीय गांजा तस्कर है. आरोपी गांजा तस्करी में एक बार मध्यप्रदेश और दूसरी बार अलीगढ़ जनपद में जेल भी जा चुका है. आरोपी भारी मात्रा में गांजा लाकर नोएडा एनसीआर क्षेत्र में सप्लाई करता था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. साथ ही आरोपी द्वारा गांजा तस्करी करने की जगहों की जांच कर रही है.