नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में थाना फेज 2 पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो कुरियर ब्वॉय का काम करता था. आरोपी थाना फेस-2 क्षेत्र के भंगेल स्थित यथार्थ अस्पताल में एक कुरियर डिलीवर करने गया था. जिसमें कुरियर को खोलकर उसमें साबुन रखकर डिलीवरी कर दी गई थी. यह मामला 2019 का है और इस मामले में पीड़ित द्वारा थाने पर तहरीर आरोपी के खिलाफ दी गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी को गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी के पास से गिरफ्तार किया है.
कुरियर ब्वॉय की गिरफ्तारी के संबंध में थाना पुलिस फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक फरमूद अली पुंडीर ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोनू उर्फ विक्की एक शातिर किस्म का कुरियर ब्वॉय है. इसके द्वारा सामानों की डिलीवरी करते समय पैकेट से सामान निकाल कर उसमें साबुन रखकर डिलीवरी करने का काम किया गया था. जिस संबंध में इसकी गिरफ्तारी की गई है. वहीं इसके द्वारा इस तरह की और कितनी घटनाएं की गई है. इसकी जांच की जा रही है. वहीं आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है.