नई दिल्ली/नोएडा : ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये कीमत की शराब बरामद की है. आरोपियों की पहचान हरियाणा सोनीपत निवासी बलदेव व सुनील के रूप में हुई है.
जेवर पुलिस ने बताया कि शनिवार को टीम जेवर टोल प्लाजा पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक गाड़ी में सवार होकर ग्रेटर नोएडा से आगरा की तरफ से दो लोग जा रहे थे. चेकिंग के लिए पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान पुलिस को भारी तादाद में शराब की खेप बरामद हुई. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के कब्जे से चंडीगढ़ मार्का शराब बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
पुलिस ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे से शराब की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थी उसी को लेकर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को एक संदिग्ध गाड़ी आती हुई दिखाई दी, पुलिस ने गाड़ी को रोककर चेक किया तो उसे शराब बरामद हुई. साथ ही दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कई महीनों से इसी प्रकार से यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते शराब की तस्करी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें : पेट्रोलिंग के दौरान दो जुआरी सहित एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार
आरोपियों ने बताया कि वह हरियाणा से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे के रास्ते यमुना एक्सप्रेसवे पर आकर उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश के कई जिलों में करते थे. इस बारे में जेवर कोतवाली प्रभारी अंजनी कुमार का कहना है कि आरोपी शातिर किस्म के तस्कर है, जिनके कब्जे से लाखों रुपये की शराब बरामद हुई है. आरोपियों के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें-महिला के पास से 195 बोतल शराब बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार