नई दिल्ली/नोएडा: वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के खुर्जा अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान 2 युवकों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. जिसके बाद पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं.
आपराधिक इतिहास के बारे में की जा रही है जानकारी
चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार दो युवकों के संबंध में थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोनों आरोपियों में सुमित शातिर किस्म का है. जो पूर्व में जेल जा चुका है. दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है.