ETV Bharat / city

NOIDA : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

मंगलवार को नोएडा पुलिस ने वाहन चेंकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास चोरी की मोटर साइकिल सहित की सोने के आभूषण बरामद किए हैं. दोनों आरोपियों दिल्ली एनसीआर में चोरी और लूट के सैकड़ों मामले दर्ज हैं.

बदमाश गिरफ्तार
बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:30 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : मंगलवार को नोएडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियों पर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. ये आरोपी दिल्ली एनसीएर में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 37 से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश लूट की वारदात में प्रयोग की जाने वाली बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों में मास्टरमाइंड नजबुल हसन उर्फ जैमल है जिस पर विभिन्न धाराओं में 82 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है.

आरोपी
आरोपी

ये भी पढ़ें- नोएडा : अपने ही जाल में फंस गया बिरयानी बेचने वाला, जानें मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी नजबुल हसन उर्फ जैमल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी सलमान हापुड़ का रहने वाला है. दोनों आरोपी वर्तमान में दिल्ली मैं जाफराबाद और भजनपुरा में रहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 7 सोने की चेन और 16 हजार 500 रुपये नगद के साथ एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों से बरामद मोटर साइकिल चोरी की है.

ये भी पढ़ें- सावधान ! पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी भी हो गईं ठगी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार


मामले में नोएडा डीसीपी राजेश यश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं. दोनों आरोपी गौतम बुध नगर और एनसीआर के आसपास के जनपदों में महिला और पुरुषों से सोने के जेवरात व मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपियों के पास से जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसे उन्होंने दिल्ली के जगतपुरी इलाके से चुराया था. ारोपियों ने तीन दिन पहले ही बोटेनिकल बस स्टैंड पर जाती हुई महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी. पुलिल मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा : मंगलवार को नोएडा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियों पर लूट और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस इन आरोपियों को पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है. ये आरोपी दिल्ली एनसीएर में लूट की वारदातों को अंजाम देते थे.

जानकारी के अनुसार पुलिस ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 37 से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश लूट की वारदात में प्रयोग की जाने वाली बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देते थे. आरोपियों में मास्टरमाइंड नजबुल हसन उर्फ जैमल है जिस पर विभिन्न धाराओं में 82 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को आरोपियों के पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है.

आरोपी
आरोपी

ये भी पढ़ें- नोएडा : अपने ही जाल में फंस गया बिरयानी बेचने वाला, जानें मामला

पुलिस ने बताया कि आरोपी नजबुल हसन उर्फ जैमल उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी सलमान हापुड़ का रहने वाला है. दोनों आरोपी वर्तमान में दिल्ली मैं जाफराबाद और भजनपुरा में रहते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 स्थित गोल्फ कोर्स के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों से 7 सोने की चेन और 16 हजार 500 रुपये नगद के साथ एक फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों से बरामद मोटर साइकिल चोरी की है.

ये भी पढ़ें- सावधान ! पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी भी हो गईं ठगी का शिकार, आरोपी गिरफ्तार


मामले में नोएडा डीसीपी राजेश यश ने बताया कि पकड़े गए आरोपी बेहद शातिर हैं. दोनों आरोपी गौतम बुध नगर और एनसीआर के आसपास के जनपदों में महिला और पुरुषों से सोने के जेवरात व मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम देते हैं. आरोपियों के पास से जो मोटर साइकिल बरामद हुई है उसे उन्होंने दिल्ली के जगतपुरी इलाके से चुराया था. ारोपियों ने तीन दिन पहले ही बोटेनिकल बस स्टैंड पर जाती हुई महिला के गले से सोने की चेन छीनी थी. पुलिल मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.