नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच जीवन रक्षक दवाओं की कालाबाजारी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. नोएडा पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो 37 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेचते थे.
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों के पास से 5 रेमेडेसीवर इंजेक्शन और 3 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. अब पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि ये इंजेक्शन नकली हैं या असली. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और महामारी अधिनियम समेत संबंधित धाराओं में थाना फेस 2 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: जीवन रक्षक दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे दो आरोपी गिरफ्तार
तीनों आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के रहने वाले परवेज पुत्र नूर मोहम्मद, नोएडा के रहने वाले नईम पुत्र जफरुद्दीन और दनकौर के रहने वाले निसार पुत्र गफ्फार के रूप में की गई है. जिन्हें एनएसईजेड बाउंड्री गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है.