नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में बदमाशों पर कहर बनकर पुलिस टूट रही है. आये दिन नोएडा में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ की खबर आती है. ताजा मामला नोएडा सेक्टर-39 क्षेत्र के हाजीपुर अंडरपास के पास का है. जहां से पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार कार को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी और भाग निकले.
2 आरोपियों की जारी तलाश
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली मारी और वह घायल हो गया. वहीं दूसरे बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने 6 और 7 जनवरी की रात लूटी गई होंडा सिटी कार, तमंचा, कारतूस और गाड़ी की ओरिजिनल नंबर प्लेट बरामद की. जो बदमाश मौके से फरार हुए हैं, उनकी तलाश के लिए टीम बनाई गई है. पकड़े गए बदमाश की पहचान शाहरूख के रूप में हुई है. घायल बदमाश के 2 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें:-दक्षिण पूर्वी दिल्लीः पुलिस ने दो बच्चियों को ढूंढकर परिजनों से मिलाया
पुलिस को मिला 50 हजार रुपये का पुरस्कार
इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी जोन-1 रणविजय सिंह ने बताया कि अभियुक्त शाहरूख शातिर किस्म का अपराधी है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर गैंग बनाकर गाड़ी लूट की घटना करता है. इसके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है. पुलिस के इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्ध नगर आलोक सिंह ने 50 हजार रुपये के पुरस्कार देने की घोषणा की है.