नोएडा/नई दिल्ली : राजधानी से सटे नोएडा में किरतपुर गैंग के सदस्य सक्रिय हो गए हैं. जो पहले रेकी करते हैं और फिर वारदातों को अंजाम देने का काम करते हैं. ऐसे ही एक गैंग का खुलासा नोएडा के थाना सेक्टर-39 पुलिस ने दो चोरों को पकड़कर किया है. जो उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के बिजनौर जनपद के किरतपुर गैंग के सक्रिय सदस्य हैं. इनके द्वारा अब तक दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR area) क्षेत्र में दर्जनों पीजी और घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने का काम किया गया है.
नोएडा थाना 39 पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दो चोर उज्जैन व आमान को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने दो अवैध चाकू, चोरी के आठ लैपटॉप, चार मोबाइल सहित एक बाइक बरामद की हैं. वही इनके गैंग के चार साथी फरार है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.
ये भी पढे़ं: आर्म्स एक्ट के मामलों में सजा दिलाने पर जोर, दिल्ली पुलिस की मदद करेगी FSL
पुलिस की गिरफ्त में खड़े ये अभियुक्त बड़े ही शातिर किस्म के चोर है. नोएडा थाना 39 पुलिस ने सैक्टर 98 चौकी के सामने से चैकिंग के दौरान खास मुखबिर की सूचना पर उज्जैन और आमान को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से आठ अदद लैपटॉप (laptop) व चार अदद मोबाइल (mobile) व एक मोटर साईकल, दो अदद चाकू बरामद किये हैं. इन दोनों के खिलाफ नोएडा और दिल्ली में दर्जनों मुकद्दमे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप