नई दिल्ली/नोएडाः दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने सोरखा गांव के पास से चार संदिग्ध को पकड़ा है. पुलिस ने एक सेंट्रो कार और एक बाइक भी बरामद की है, जो आरोपियों ने चोरी की थी. दोनों ही गाड़ियां अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई थी.
एक गाड़ी ग्रेटर नोएडा के थाना ईकोटेक-3 से चोरी की गई थी, दूसरी गाड़ी सूरजपुर थाना इलाके से चोरी की गई थी. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है. आरोपियों का नाम इमरान, फरमान, बाबू और रोहित बताया गया है.
इस संबंध में सेक्टर 49 थाना प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि चारों शातिर किस्म के चोर हैं. इनके द्वारा चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है. जिसमें 2 गाड़ियां बरामद की गई हैं. वहीं इनसे पूछताछ की जा रही है कि इनके द्वारा और कितनी वारदातों को अंजाम दिया गया है.