नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस तीन में पुलिस ने एफएनजी रोड गढ़ी गोल चक्कर के पास से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से ऑक्सीजन मास्क, रेगुलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, मोबाइल फोन, नगदी, कार सहित अन्य सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढे़ं- नोएडा: ATM से फ्रॉड करने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार, 18 लाख रुपये बरामद
कोविड-19 से जुड़े सामानों की कालाबाजारी करने वाले गिरफ्तार
नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस द्वारा आक्सीजन सिलेंडर व दवाइयों की काला बाजारी करने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से चार ऑक्सीजन मास्क, तीन ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर, एक गैस सिलेंडर ऑक्सीजन गैस 42 लीटर, पांच मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद, दो हुण्डई कार बरामद हुई हैं.
महामारी अधिनियम के तहत होगी आरोपियों पर कार्रवाई
इस मामले में डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि चारों आरोपी मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क व रेगुलेटर को डीलरों से कम दाम में खरीदते हैं और जरूरतमंदों को अधिक दामों में बेचते हैं. इन आरोपियों को मौके से ऑक्सीजन सिलेंडर और मास्क व रेगुलेटर के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.