नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा पुलिस ने सेक्टर 62 में चेकिंग ऑपरेशन के दौरान एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. शक के आधार पुलिस ने तेज रफ्तार बलेरो को रुकने का इशारा किया. जिसपर चालक ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा लगी और बदमाश भागने लगा तब पुलिस ने गोली मार उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया. घायल को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.
चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-58 क्षेत्र के छोटा डी पार्क के पास थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस व अंतरराज्यीय वाहन चोर बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ में चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी जिससे बदमाश वसीम घायल हो गया और उसे गिरफ्तार किया गया.
बदमाश के पास से अवैध तमंचा, एक खाली कारतूस और तीन जिंदा कारतूस साथ ही गाजियाबाद क्षेत्र के थाना कोशांबी से चोरी की गई 2022 मॉडल बलेनो कार बरामद की गई है. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. बदमाश के ऊपर जनपद गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली से करीब 26 मुकदमें दर्ज है. बदमाश के आपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी की जा रही है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश को दिल्ली क्राइम ब्रांच भी तलाश रही थी. पकड़े गए बदमाश के गैंग के द्वारा ऑटो लिफ्टिंग के दौरान क्रेन की भी मदद ली जाती है. यह अपने साथ क्रेन का भी इस्तेमाल घटना में करते हैं. इस गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. पकड़ा गया बदमाश एनसीआर क्षेत्र का ऑटो लिफ्टिंग के मामले में मास्टरमाइंड माना जाता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप