नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा के थाना सेक्टर 58 पुलिस ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. नोएडा पुलिस ने 7 आरोपियों को फोर्टिस अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 लाख 45 हजार रुपये नकद, 9 रेमेडेसीवर इंजेक्शन, 1 बिना लेबल का इंजेक्शन, 140 नकली लेबल के रेमेडेसीवर इंजेक्शन बरामद किया गया है. इसके अलावा 10 अन्य कम्पनियों के इंजेक्शन, 2 मोटर साइकिल,1 स्कूटी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : पालम : महावीर एन्क्लेव में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक आरोपी घायल, दूसरा फरार
बताया जाता है कि आरोपी MEROPENEM INJECTION खरीदकर लाते और उस पर रेमेडेसीवर इंजेक्शन का लेबल लगा देते थे. इसके बाद अस्पतालों के आस-पास घुमते-फिरते रहते हैं. फिर बीमार/कोरोना पॉजिटिव के परिजनों से सम्पर्क कर उनको महंगे दाम पर इंजेक्शन बेच देते थे.
पकड़े गए आरोपियों के साथ ही कुछ आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में मुसीर, सलमान खान, शाहरूख, अजहरूद्दीन, अब्दुल रहमान, दीपांशु और बंटी हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
रणविजय सिंह, एडिशनल डीसीपी, नोएडा