नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में डीएनडी बॉर्डर पर सुबह से भीषण जाम लगने लगा है. एक बार फिर सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक दिखाई दे रहे हैं. दिल्ली से नोएडा में एंट्री नहीं दी जा रही है. अति आवश्यक वस्तुएं, ई-पास धारक, गुड्स कैरियर, डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को रियायत दी गई है. ऐसे में सैकड़ों लोगों को वापस लौटाया जा रहा है.
DND बॉर्डर पर 3 लेन खोली गई
मौके पर मौजूद पुलिस बल बॉर्डर एंट्री के वक्त एक एक वाहन की चेकिंग कर रहा है. दिल्ली से नोएडा एंट्री के वक़्त चेकिंग सख्त है. हालांकि, डीनएडी बॉर्डर पर 3 लेन खोल दी गई है. जिसमें 2 लेन चार पहिया वाहन और 1 लेन 2 पहिया वाहन के खोल दी गई है. चेकिंग के बाद ही वाहनों को एंट्री की जा रही है. पुलिस के अलावा बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है, ताकि भीषण जाम की स्थिति और नोकझोंक की स्थिति में ये रिजर्व पुलिस बल मोर्चे को संभाल सकें.
परिमशन के दायरे में ये वाहन
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर फिलहाल कोविड-19 से जुड़े लोग, अति आवश्यक वस्तुएं, गुड्स करियर, डॉक्टर- पैरामेडिकल स्टाफ और ई-पास धारकों के वाहनों को एंट्री की अनुमति दी जा रही है. बाकी सभी लोगों को वापस लौटाया जा रहा है.