ETV Bharat / city

राजस्थान के उदयपुर की घटना को लेकर नोएडा में पुलिस अलर्ट - नोएडा में पुलिस अलर्ट

उदयपुर में हुई घटना को लेकर नोएडा में पुलिस अलर्ट मोड पर है. इसके लिए पुलिस के अधिकारियों ने सभी थानों को सतर्क रहने का आदेश दिया है. थाना स्तर पर भी थाना क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर चर्चा करते रहने के लिए कहा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस नजर बनाए हुए है.

noida update news
उदयपुर की घटना को लेकर नोएडा में पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 10:00 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या को देखते हुए नोएडा में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही शांति की अपील कर रहे हैं. शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए हुए है.

नोएडा के जोन प्रथम क्षेत्र में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह और एसीपी-दो रजनीश वर्मा के नेतृत्व में नोएडा सेक्टर-6 स्थित NEA सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था. एक मंच पर सभी को एक साथ लाकर नोएडा पुलिस ने एकता और भाईचारे का संदेश देने का काम किया है. इस मौके पर लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया. साथ ही सुझाव भी दिए. नोएड पुलिस ने कमिश्नरी में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी कहा गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करे और शांति और व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए कहें. इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी अपने स्थर पर लोगो के साथ बैठक कर रहे है. किसी भी भडक़ाने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान न दें और इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा : राजस्थान के उदयपुर में हुई हत्या को देखते हुए नोएडा में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस के बड़े अधिकारी लगातार लोगों के साथ बैठक कर रहे हैं. साथ ही शांति की अपील कर रहे हैं. शहर में किसी तरह का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी निगरानी बनाए हुए है.

नोएडा के जोन प्रथम क्षेत्र में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह और एसीपी-दो रजनीश वर्मा के नेतृत्व में नोएडा सेक्टर-6 स्थित NEA सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी धर्मो के धर्मगुरुओं को बुलाया गया था. एक मंच पर सभी को एक साथ लाकर नोएडा पुलिस ने एकता और भाईचारे का संदेश देने का काम किया है. इस मौके पर लोगों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को बताया. साथ ही सुझाव भी दिए. नोएड पुलिस ने कमिश्नरी में कानून व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अपील की.

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर के सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों, मुख्य बाजारों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस की गश्त को बढ़ाया गया है. इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को भी कहा गया है कि वो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी सम्मानित प्रतिनिधियों के साथ बैठक करे और शांति और व्यवस्था बनाने में सहयोग करने के लिए कहें. इसके अलावा पुलिस के अधिकारी भी अपने स्थर पर लोगो के साथ बैठक कर रहे है. किसी भी भडक़ाने वाले मैसेज और वीडियो पर ध्यान न दें और इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें. उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.