नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक होटल में आग लगने के बाद जहां चार लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए. वहीं, इस घटना को देखते हुए नोएडा पुलिस भी अलर्ट पर है. होटलों और अस्पतालों में फायर सिस्टम को चेक किया गया. अभियान के तहत होटलों और अस्पतालों के महत्वपूर्ण सिस्टमों को चेक किया गया और वहां के कर्मचारियों को आग लगने पर किस तरह से लोगों को बचाया जाए, इसको लेकर जागरूक किया गया. जिन जगहों पर कमियां पाई गई उन्हें सुधारने का निर्देश देते हुए नोटिस भी जारी किया गया.
गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के सभी महत्वपूर्ण होटल और अस्पतालों में फायर सिस्टम को चेक किया गया. चेकिंग के दौरान डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी के साथ ही फायर पर विभाग के भी अधिकारी मौजूद रहे. जिन्होंने होटलों और अस्पतालों में लगे सभी फायर के सिस्टम को जांचा. वहीं, कुछ जगहों पर काफी कमियां पाई गई, जिसे लेकर अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित संस्थानों को हिदायत देते हुए नोटिस जारी किया.
डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि लखनऊ जैसी घटना नोएडा में कहीं पर ना हो और आमजन सुरक्षित रहें. साथ ही फायर के इंस्ट्रूमेंट सभी जगह पर बेहतर तरीके से काम कर रहे हैं या नहीं उन्हें चेक किया गया. उन्होंने बताया कि फॉर्चून होटल को चेक किया गया, जहां काफी खामियां पाई गई है. इसे लेकर उन्हें नोटिस दिया गया है. तीन दिनों के अंदर सभी कमियों को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. अन्य होटलों और अस्पतालों में चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप