ETV Bharat / city

ऑनलाइन चलाते थे सेक्स कारोबार, नोएडा में गिरफ्तार - ऑनलाइन माध्यम से सेक्स कारोबार

नोएडा पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (noida police ahtu ) ने ऑनलाइन देह व्यापार (sex business through online medium) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, तीन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है.

सेक्स कारोबार चलाने वाले गिरफ्तार
सेक्स कारोबार चलाने वाले गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 11:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा ऑनलाइन अनैतिक देह व्यापार (sex business through online medium) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. AHTU द्वारा थाना सेक्टर-49 पुलिस की मदद से एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन लड़कियों को जहां हिरासत में लिया गया, वही, अनैतिक देह व्यापार कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है.

आरोपियों की पहचान यूपी के हमीरपुर निवासी अनुराग, दानवेन्द्र और एमपी के भिंड के शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल व 3,500 रुपये नगद बरामद हुए हैं. अभियुक्तों का एक साथी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. मौके से पुलिस टीम द्वारा तीन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनकी संलिप्ता के संबंध में विवेचना की जा रही है.

सेक्स कारोबार चलाने वाले गिरफ्तार


अनैतिक देह व्यापार (sex business) के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी और एक आरोपी के फरार होने के संबंध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग गूगल व व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से बात करते हैं. डील होने पर लड़कियों के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार चलाते हैं. हर ग्राहक से 3000 रुपये तक वसूली की जाती थी. इसमें से 1,000 रुपये लड़कियों को दिया जाता है. वहीं, इनका एक साथी सेक्टर-51 निवासी अर्जुन सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में चौकी इंचार्ज ने युवक को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल हाेने के बाद लाइन हाजिर

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

नई दिल्ली/नोएडाः एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) द्वारा ऑनलाइन अनैतिक देह व्यापार (sex business through online medium) करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है. AHTU द्वारा थाना सेक्टर-49 पुलिस की मदद से एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर तीन लड़कियों को जहां हिरासत में लिया गया, वही, अनैतिक देह व्यापार कराने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. इनका एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है.

आरोपियों की पहचान यूपी के हमीरपुर निवासी अनुराग, दानवेन्द्र और एमपी के भिंड के शैलेंद्र यादव के रूप में हुई है. अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल व 3,500 रुपये नगद बरामद हुए हैं. अभियुक्तों का एक साथी फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु प्रयास किए जा रहे हैं. मौके से पुलिस टीम द्वारा तीन लड़कियों को भी हिरासत में लिया गया है, जिनकी संलिप्ता के संबंध में विवेचना की जा रही है.

सेक्स कारोबार चलाने वाले गिरफ्तार


अनैतिक देह व्यापार (sex business) के आरोप में तीन लोगों की गिरफ्तारी और एक आरोपी के फरार होने के संबंध में डीसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वे लोग गूगल व व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से लोगों से बात करते हैं. डील होने पर लड़कियों के माध्यम से अनैतिक देह व्यापार चलाते हैं. हर ग्राहक से 3000 रुपये तक वसूली की जाती थी. इसमें से 1,000 रुपये लड़कियों को दिया जाता है. वहीं, इनका एक साथी सेक्टर-51 निवासी अर्जुन सिंह अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-नोएडा में चौकी इंचार्ज ने युवक को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल हाेने के बाद लाइन हाजिर

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.