नई दिल्ली/नोएडा: चेकिंग के दौरान नोएडा थाना फेस थर्ड पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनसे भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है. वहीं इनके 2 साथी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाशी कर रही हैं. इस गैंग के मास्टरमाइंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके ऊपर आधा दर्जन से अधिक मामले पूर्व में दर्ज हैं. जिनके कब्जे से बैग, कैमरा, टीवी, लैपटॉप, प्रिंटर व व आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला सीपीयू, टीएफटी, नगद और एक चाकू बरामद हुआ है.
इन चीजों की हुई बरामदगी
दोनों आरोपियों की पहचान राजनाथ तिवारी अजय पासवान के रूप में हुई है. इनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, जो धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज की गई. दो पिठ्टू बैग, एक निकोन कंपनी का कैमरा, एक एलईडी टीवी, दो लैपटाप, दो प्रिंटर, आधार कार्ड से पैसा निकालने वाला कंपनी आईडीएफसी बैंक की व एक सीपीयू, एक टीएफटी तथा 7 हजार रुपये नगद और एक चाकू बरामद किया गया है. इनके खिलाफ धारा 380 व धारा 457/380 थाना सैक्टर-49 नोएडा में दर्ज है.
दो लोग अभी भी फरार
चोरी के सामान के साथ पकड़े गए चोरों के संबंध में थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही युवक शातिर अपराधी है. वहीं इनके दो साथी रामविलास वर्मा और महेंद्र फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही ही है.