नई दिल्ली/नोएडा: किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में निकले चार शातिर बदमाशों को नोएडा के थाना फेस थर्ड पुलिस चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है. इन चोरों को एबीसीडी चौराहा सेक्टर 63 के पास संदेश के आधार पर पुलिस ने दबोच लिया. जब आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से तमंचा, कारतूस और चाकू बरामद हुआ है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
घटना करने से पहले ही धराए गए
थाना फेस-3, नोएडा पुलिस द्वारा चार शातिर अपराधी गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 2 तमंचा 315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 2 चाकू बरामद हुआ है. आरोपियों में से नहीम ग्राम कुछेजा, जिला बुलन्दशहर का रहने वाला है, जो कि वर्तमान में शिव मन्दिर के पास नाले के किनारे सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में रह रहा है. हफीज ग्राम नोयमा कुकड़ाझार, असम का निवासी है, जो वर्तमान में गौतमबुद्धनगर जिले के असगरपुर गांव का रहने वाला है. देवेन्द्र जिला बदायूं के जमालपुर गांव का निवासी है और वर्तमान में निवासी मक्खी मस्जिद के पास मुर्गा मार्किट सेक्टर 82 थाना फेस 2 में रहता है. इसके अलावा नरेन्द्र बुलन्दशहर जिले के उमरारा गांव का रहने वाला है, जो वर्तमान में मक्खी मस्जिद के नजदीक मुर्गा मार्किट के पास सेक्टर 82 थाना फेस-2 जिला गौतमबुद्धनगर को एबीसीडी चौराहा सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया गया.
थाना प्रभारी का कहना
प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र दीखित ने बताया कि चारों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि मौका मिलते ही किसी भी वारदात को अंजाम दे देते, चाहे वह लूट की होती या फिर चोरी की. चारों आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है, साथ ही इनके अपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.