नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जो मदरसन कंपनी के पीछे डकैती की योजना बना रहे थे. पुलिस ने इनकी जांच की तो इनके पास से एक बोलेरो गाड़ी बरामद हुई, जिसमें करीब एक हजार किलो यानी 20 बंडल चोरी के कपड़े बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही. इनका एक साथी मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
सभी आरोपी चल रहे थे फरार
पुलिस ने चोरों के कब्जे से अवैध हथियार, फेस 2 क्षेत्र से चोरी किए गए कपड़े, तमंचा, चाकू व घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप बरामद हुई है. गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सुखबीर उर्फ सुधांशु उर्फ सुदर्शन, आदित्य उर्फ साजन, जितेंद्र और विनोद के रूप में हुई है. ये सभी आरोपी चोरी के मुकदमे में पहले से फरार चल रहे थे.
आरोपियों से बरामदगी
इन चोरों आरोपियों के पास से एक बोलेरो पिकअप, 20 बंडल कपड़े (करीब 1000 किग्रा) कीमत लगभग 8 लाख रुपये, एक तमंचा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर और 3 अवैध चाकू बरामद किया है.
फरार आरोपियों की तलाश जारी
डकैती की योजना बनाने वाले गिरफ्तार चोरों को संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश्चंद्र का कहना है कि इनके पास से बरामद चोरी के कपड़े फेस-2 क्षेत्र से चोरी किए गए थे. इनके कुछ साथी कुछ दिनों पूर्व चोरी के कपड़ों के साथ ही गिरफ्तार किए गए थे और यह फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी आज की गई है. वहीं फरार आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. डीसीपी ने बताया कि इनके द्वारा गार्डो को नशीला पदार्थ खिलाया जाता था और फिर वारदात को अंजाम दिया जाता था.