नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली से सटे नोएडा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर प्रेमिका को खुश करने के चक्कर में प्रेमी ने अपने जीजा के दोस्त को मौत के घाट उतार दिया. इस मामले में नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस ने युवक और युवती को गिरफ्तार कर लिया है. ये पूरी वारदात 7 फरवरी को हुई थी जिसका अब जाकर पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने दोनों से मृतक से चोरी किए गए पैसे में से 20 हजार रुपये, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है.
मामला दर्ज कर भेजा न्यायालय
प्रेमिका को खुश करने और उसे आर्थिक लाभ पहुंचाने के चक्कर में प्रेमी ने अपने जीजा के दोस्त की रस्सी से गला दबाकर उस समय हत्या की जब उसे शराब में बेहोशी की गोलियां मिला कर पिलाई गई थी. यह घटना फरवरी महीने में घटित हुई थी. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था. मामले की जांच करते हुए सोमवार को पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.
आर्थिक लाभ दिलाने के लिए की हत्या
नोएडा के थाना फेस-2 पुलिस द्वारा हत्या मामले का खुलासा करते हुए एक हत्यारा और उसकी महिला सहयोगी को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रस्सी, नशीली दवा के 2 खाली रेपर व नशीले पाउडर की डिबिया भी बरामद हुई है.
गौरतलब हो कि 7 फरवरी को ग्राम याकूबपुर में रवि भाटी के मकान में किराने की दुकान चलाने वाले जयमंजन सिंह का शव दुकान के अंदर से बरामद हुआ था. इस संबंध में थाना फेस 2 पर रवि भाटी द्वारा धारा 302 के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था. थाना फेस 2 पुलिस द्वारा जांच से जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त घटना को विक्की सिंह उर्फ रोहित ने अंजाम दिया, जोकि बिहार का रहने वाला है.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के सेक्टर-81 मेट्रो स्टेशन से विक्की सिंह को गिरफ्तार किया. पूछताछ में अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मृतक उसके जीजा चंदन का दोस्त था. इसी कारण वे कभी-कभी उसकी दुकान पर बैठता था.
अभियुक्त ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका ताहिरा के साथ मिलकर जयमंजन सिंह की शराब में नशे की गोलियां मिलाई और फिर उसके बाद जब वह बेहोश हुआ तो नारियल की रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी. फिर दोनों ने मृतक के पास से मोबाइल फोन और 30 हजार रुपये चोरी कर लिए. अभियुक्त विक्की सिंह की निशानदेही पर हत्या में सहयोग देने वाली ताहिरा को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से मृतक से चोरी किए गए 18 हजार रुपये नकद बरामद हुई.
इन धाराओं में दर्ज मुकदमा
हत्या के खुलासे के संबंध में डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश्चंद्र ने बताया कि मृतक द्वारा हत्या में सहयोग करने वाली महिला से मकान का किराया मांगा जा रहा था और महिला ने कई महीनों से किराया नहीं दिया था. इसके साथ ही मृतक की दुकान में पैसे देख कर दोनों ने उसकी हत्या की साजिस रची. इस मामले में जहां पहले अज्ञातों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. वही अब मुकदमें में अभियुक्तगण के विरोध धारा 302 के अतिरिक्त धारा 328, 404, 411, 34 की बढ़ोतरी की गई है.