ETV Bharat / city

नोएडा: सुबह के 11:30 बजे तक बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' की 'कुर्सी खाली' - etv bharat inspection at noida electricity department office

ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के सेक्टर 16 बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची तो यहां दफ्तर में अधिकारी नजर नहीं आए. अधिकारियों की लेटलतीफी साफ जाहिर नजर आई.

noida electricity department officer are not available in office on time
नोएडा: सुबह के 11:30 बजे तक बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' की 'कुर्सी खाली'
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा में बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' और उनके सब-ऑर्डिनेट्स की दफ्तर में गैरहाजरी लापरवाही को दिखाती नजर आ रही है, तभी तो मिलने का समय सुबह 9:30 से 12 बजे तक का है और 'बड़े साहब' 11:30 पर ऑफिस पहुंचते हैं. शहर के उपभोक्ताओं को बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' से मिलने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर इस लेट-लतीफी की वजह से जनता क्यों परेशान हो, क्या अधिकारियों की जवाब देही तय नहीं होनी चाहिए.

बिजली विभाग के दफ्तर में अधिकारी दिखे गायब
ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के सेक्टर 16 बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची तो यहां पर सभी 'केबिन' वाले अधिकारी नदारद दिखाई दिए.
  • वी.एन सिंह (मुख्य अभियंता, नोएडा)
  • पूनम, कार्यालय सहायक
  • राकेश कुमार गौतम, सहायक लेखाधिकारी
  • गीतांजलि, लेखाधिकारी (मिली जानकारी के मुताबिक अवकाश पर हैं)
  • विपिन कौशिक, शिविर सहायक
  • डायरी एवं डिस्पैच अनुभाग में तीन कर्मचारी दिखाई दिए. यहां पर भी एक साहब नदारद थे बताया गया कि उनके पास डिवीज़न-2 का एडिशनल चार्ज है.


    हालांकि खबर के दौरान सूचना मिलते ही बिजली विभाग के बड़े साहब 11:30 बजे पहुंच गए. उनके पहुंचने के बाद अधिकारियों का कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन सवाल यही कि आखिर इस लेट-लतीफी की वजह क्या है? क्यों अधिकारियों की लेटलतीफी का खामियाजा शहर की जनता भुगते?

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश का शो विंडो नोएडा में बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' और उनके सब-ऑर्डिनेट्स की दफ्तर में गैरहाजरी लापरवाही को दिखाती नजर आ रही है, तभी तो मिलने का समय सुबह 9:30 से 12 बजे तक का है और 'बड़े साहब' 11:30 पर ऑफिस पहुंचते हैं. शहर के उपभोक्ताओं को बिज़ली विभाग के 'बड़े साहब' से मिलने के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते हैं. ऐसे में सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर इस लेट-लतीफी की वजह से जनता क्यों परेशान हो, क्या अधिकारियों की जवाब देही तय नहीं होनी चाहिए.

बिजली विभाग के दफ्तर में अधिकारी दिखे गायब
ईटीवी भारत की टीम ने नोएडा के सेक्टर 16 बिजली विभाग के दफ्तर पहुंची तो यहां पर सभी 'केबिन' वाले अधिकारी नदारद दिखाई दिए.
  • वी.एन सिंह (मुख्य अभियंता, नोएडा)
  • पूनम, कार्यालय सहायक
  • राकेश कुमार गौतम, सहायक लेखाधिकारी
  • गीतांजलि, लेखाधिकारी (मिली जानकारी के मुताबिक अवकाश पर हैं)
  • विपिन कौशिक, शिविर सहायक
  • डायरी एवं डिस्पैच अनुभाग में तीन कर्मचारी दिखाई दिए. यहां पर भी एक साहब नदारद थे बताया गया कि उनके पास डिवीज़न-2 का एडिशनल चार्ज है.


    हालांकि खबर के दौरान सूचना मिलते ही बिजली विभाग के बड़े साहब 11:30 बजे पहुंच गए. उनके पहुंचने के बाद अधिकारियों का कार्यालय पहुंचना शुरू हो गया है, लेकिन सवाल यही कि आखिर इस लेट-लतीफी की वजह क्या है? क्यों अधिकारियों की लेटलतीफी का खामियाजा शहर की जनता भुगते?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.