नई दिल्ली/नोएडा: गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम सुहास एलवाई को को बीडब्ल्यूएफ (Badminton world Federation) पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन के लिए चुना गया है. 2007 बैच के आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई वर्तमान में गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम है. वे बैडमिंटन के तेजतर्रार खिलाड़ी है. सुहास 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में मेंस सिंगल में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.
2017 में तुर्की में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं. टोक्यो ओलंपिक के लिए सुहास तैयारी कर रहे थे. इसी बीच पैरा ओलंपिक के लिए बैडमिंटन के खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई का चयन हुआ है. बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर बीएआई और पीसीआई इंडिया को आमंत्रण भेजा है.
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिलाधिकारी सुहास लालिनाकेरे यतिराज (सुहास एलवाई) को बीडब्ल्यूएफ (Badminton world Federation) पैरा ओलंपिक में बैडमिंटन के लिए चुना गया है. इसका आयोजन अगले महीने जापान के टोक्यो में हो रहा है. बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर बीएआई और पीसीआई इंडिया को आमंत्रण भेजा है. जानकारी गौतमबुद्ध नगर के जिला सूचना अधिकारी ने दी है.
ये भी पढ़ें- Tokyo Olympic: गोल्ड मेडल जीतने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सरकार देगी तीन करोड़
गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. ट्रेनिंग के बाद इनकी पहली पोस्टिंग आगरा में की गई थी. इसके बाद आजमगढ़, महराजगंज, मथुरा, हाथरस, सोनभद्र सहित विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं. गौतमबुद्ध नगर जिले में इनकी तैनाती मार्च 2020 में कोरोना के दौर में हुई थी.