नई दिल्ली/नोएडा: पूरे देश में लोकसभा चुनाव संपन्न हो चुका है. सभी पार्टियों ने अपने पूरे दमखम के साथ जनता के बीच जाकर वोट मांगे और अपने विपक्षियों पर निशाना भी साधा. चुनाव संपन्न होने के बाद पूरे देश की नजर अब आने वाली 23 तारीख पर टिकी है.
बता दें कि 23 मई की सुबह से ही वोटों की गिनती चालू हो जाएगी. इसी संबंध में सोमवार को गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बीएन सिंह ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को 23 तारीख को होने वाली गिनती की प्रक्रिया की सूचना दी.
जिला प्रशासन 23 मई के लिए तैयार
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि जिस तरह जिले में शांतिपूर्वक मतदान हुए, उसी तरह मतगणना को भी पारदर्शिता से करने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर ली है. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समय से मतगणना प्रारंभ होगी. मतगणना ठीक सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. कर्मचारियों, प्रत्याशी और उनके मतगणना एजेंट को सुबह 6:30 बजे बुलाया गया है. सभी की उपस्थिति में मतगणना के लिए स्ट्रांग रूम खोला जाएगा. बता दें कि 11 विधानसभा के लिए 14 टेबल लगाई गई है. वहीं सबसे पहले पोस्टल बैलेट पेपर की गणना होगी, वहीं सभी चरणों के पूरा होने के बाद प्रत्याशियों को मिले वोट की घोषणा की जाएगी.
1 राउंड में 14 पोलिंग की गिनती होगी
नोएडा, दादरी और जेवर के मतों की गिनती नोएडा फेस टू स्थित फूल मंडी में की जाएगी. एक राउंड में 14 पोलिंग स्टेशन के मतों की गणना होगी. नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 602 मतदान बूथ है, जिनकी मतगणना का कार्य 43 राउंड में पूरा होगा. यदि कोई मशीन खराब हुई तो उसके मतों की गणना के लिए अतिरिक्त राउंड होगा.
वीवीपैट को सही माना जाएगा
वहीं वीवीपैट के बारे में उन्होंने कहा कि इस बार हर विधानसभा के 55 बूथ के वीवीपैट की प्रिंटिंग पर्ची की भी गिनती होगी. यदि कोई ऐसी परिस्थिति बनती है कि दो प्रत्याशियों के मतों की गिनती बराबर रहती है और उन्हें ईवीएम व वीवीपैट में मिले मतों की भिन्नता के आधार पर वीवीपैट को सही माना जाएगा.