नई दिल्ली/नोएडा : पूरी दुनिया में कोविड के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर दहशत का माहौल है. स्वास्थ्य विभाग इसको लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. शुक्रवार को नोएडा सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में लखनऊ से आई टीम ने मॉकड्रिल कराया. ऑक्सीजन से लेकर लैब और फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स की जांच की गई. जिसमें सभी व्यवस्थाएं मानक के मुताबिक मिले. इस पर अफसरों ने कहा कि नोएडा वैसे भी हमेशा अव्वल रहा है. डॉक्टर विदेश से आए लोगों की कड़ी निगरानी कर रहे हैं. अस्पताल में हर परिस्थिति से निपटने की तैयारी की गई है.
लखनऊ से आई टीम ने बताया कि व्यवस्थाओं के मामले में नोएडा हमेशा से अव्वल रहा है. कोविड अस्पताल में आज हमने मॉकड्रिल इसीलिए किया. ताकि अगर कोई कमी है तो उसकी जांच करके उसे पूरा किया जा सके. स्थिति का जायजा लेने के बाद यहां सभी तैयारियां पूरी मिली हैं.
इसे भी पढ़ें : यूपी के अस्पताल में मौत का मॉकड्रिल, 22 कोविड मरीजों की मौत!
एम्बुलेन्स से वेंटिलेटर पर शिफ्ट करने का जो समय है वो महज दस मिनट है. जबकि इस मॉकड्रिल में सिर्फ 4 मिनट में इसे पूरा कर लिया गया. यह बहुत अच्छा है. कोरोना की तीसरे वेव को देखते हुए हमारी सारी तैयारियां पूरी हैं. ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम पूरी करह से तैयार हैं.