नई दिल्ली/नोएडा: टीकाकरण अभियान के तहत नोएडा सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में टीका लगवाने के लिए लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं, जिसके चलते अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना देखी जा रही है. वहीं जिला अस्पताल प्रशासन हालातों को देखते हुए भी असहाय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Delhi Corona: प्रति एक हजार टेस्ट में मिला एक संक्रमित, 24 घंटे में 59 कोरोना केस
सुनने को तैयार नहीं लोग
जिला अस्पताल कोऑर्डिनेटर आलोक पांडेय ने बताया कि अस्पताल प्रशासन सोशल डिस्टेंसिंग पालन करवाने की पूरी कोशिश कर रहा है. प्रशासन लाउडस्पीकर और सुरक्षाकर्मियों के साथ लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करने के लिए कह रहा है.
आलोक पांडेय का कहना है कि प्रशासन की इतनी कोशिश करने के बाद भी लोग सुनने को तैयार नहीं हैं. वहीं जिला अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे लोगों का कहना है कि भारी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना नामुमकिन है.