ETV Bharat / city

नोएडा: नवजात की मौत को स्वास्थ्य विभाग ने माना लापरवाही, जांच टीम गठित - Noida cmo take action on hospitals

नोएडा में अस्पतालों की लापरवाही के बच्चे की मौत के मामले में प्रशासन ने जांच टीम गठित की है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि कृष्ण लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हालत ठीक नहीं होने पर नवजात को ग्रीन सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया.

child death viral video case
नवजात की मौत में स्वास्थ्य विभाग ने मानी चूक
author img

By

Published : May 27, 2020, 12:13 PM IST

Updated : May 27, 2020, 2:30 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने नवजात की मौत को चूक मानते हुए दो डॉक्टरों की एक टीम गठित कर जांच सौंपी है. वहीं प्राथमिक जांच में दोनों निजी अस्पतालों की 3 बिंदुओं पर लापरवाही मिली है. दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है.

सीएमओ ने लिया संज्ञान

'जांच टीम गठित'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि कृष्ण लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हालत ठीक नहीं होने पर नवजात को ग्रीन सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया. बच्चे को 2 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखा गया. उसके बाद अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों अस्पतालों ने लापरवाही बरती है. सही से इलाज नहीं करने से नवजात को पहले दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया गया. वहां बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने के चलते भेज दिया गया. लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस घटना में कृष्ण और ग्रीन सिटी अस्पताल में लापरवाही बरती है.

'प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी'

दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया गया है. घटना की जांच जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक करेंगे. टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य विभाग ने नवजात की मौत को चूक मानते हुए दो डॉक्टरों की एक टीम गठित कर जांच सौंपी है. वहीं प्राथमिक जांच में दोनों निजी अस्पतालों की 3 बिंदुओं पर लापरवाही मिली है. दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है.

सीएमओ ने लिया संज्ञान

'जांच टीम गठित'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक ओहरी का कहना है कि कृष्ण लाइफ लाइन हॉस्पिटल में हालत ठीक नहीं होने पर नवजात को ग्रीन सिटी हॉस्पिटल रेफर किया गया. बच्चे को 2 घंटे तक वेंटिलेटर पर रखा गया. उसके बाद अस्पताल भेजा गया. जहां दोनों अस्पतालों ने लापरवाही बरती है. सही से इलाज नहीं करने से नवजात को पहले दादरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिखाया गया. वहां बाल रोग विशेषज्ञ नहीं होने के चलते भेज दिया गया. लेकिन, वहां पहुंचने से पहले ही बच्चे ने दम तोड़ दिया था. इस घटना में कृष्ण और ग्रीन सिटी अस्पताल में लापरवाही बरती है.

'प्राइवेट अस्पताल को नोटिस जारी'

दोनों अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया गया है. घटना की जांच जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव मांगलिक करेंगे. टीम की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 27, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.