नई दिल्ली/नोएडा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में आम बजट को पेश किया. कोरोना काल के बाद ये देश का पहला बजट है. ऐसे में देशभर की निगाहें आम बजट पर टिकी हुई हैं. बजट पेश करने के बाद देश की औद्योगिक राजधानी और उत्तर प्रदेश के शो विंडो नोएडा के व्यापारियों ने कहा कि वो बजट से संतुष्ट हैं. सरकार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरी है. उम्मीद है एक बार दोबारा से उद्योग पटरी पर दौड़ेगा.
'पटरी पर लौटेगी अर्थव्यवस्था'
एमएसएमई के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने कहा कि बजट से व्यापारी वर्ग में कई उम्मीद थी, जिन्हें सरकार पूरा करती दिखाई दे रही है. आयात-निर्यात, श्रमिक वर्ग, इनकम टैक्स स्लैब, सुषमा एवं लघु उद्योग समेत सभी लोगों को सरकार ने छूट के दायरे में रखा है. उम्मीद है कि एक बार दोबारा से अर्थव्यवस्था पटरी पर दौड़ेगी. GST को लेकर दी सरकार ने रिलैक्सेशन की बात कही है. ऐसे में व्यापारी वर्ग के चेहरे पर खुशी है. कोरोना काल के बाद व्यापारियों ने मांग की कि सरकार मूलभूत सुविधाओं पर सरकार ध्यान दे. बजट में इन बातों का ध्यान रखा गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में व्यापारियों को राहत मिलेगी.
'प्रोडक्शन में बढ़े हिस्सेदारी'
इलेक्ट्रॉनिक टेलीकम्यूनिकेशन के व्यापारी समीर सेठ ने कहा कि व्यापारियों को लग रहा था कि कोविड काल के बाद व्यापारी वर्ग में निराशा थी, लेकिन सरकार ने उनकी निराशा को आशा में बदला है. सरकार ने हर वर्ग की झोली भरी है. ऐसे में व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा. विदेशों से आ रहे इन्वेस्टमेंट को सरकार बढ़ावा दें, लेकिन इसके साथ ही यहां के उद्योगों को भी उनके साथ इंटेग्रेटे किया जाए. ताकि इंफ्रास्ट्रक्चर और लेबर के अलावा प्रोडक्शन में भी अहम भूमिका निभाएं.
'चीन नहीं भारत का रुख कर रही विदेशी कंपनी'
एक्सपोर्ट का बिजनेस करने वाले एक व्यापारी ने कहा कि कोविड-19 के दौरान मजदूर अपने घरों की ओर वापस लौट गए थे, जिसके चलते उद्योगों को भारी नुकसान हुआ. कोरोना टीकाकरण शुरू होने के बाद मजदूर काम पर लौटने लगा है. उन्होंने कहा कि बजट में लेदर पर इंपोर्ट ड्यूटी हटाई गई है, जिससे व्यापारी वर्ग को फायदा होगा. विदेशों से लोग भारत की तरफ रुख कर रहे हैं. ऐसे में बड़े निवेश के साथ इस साल रोजगार की भी संभावनाएं बढ़ेंगी.