नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा सेक्टर 159 झट्टा गांव में प्राधिकरण ने विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर सांसद और पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर महेश शर्मा और दादरी विधायक तेजपाल नागर सहित प्राधिकरण के अधिकारी मौजूद रहे.
'गांव का विकास जरूरी'
गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने बताया कि PM मोदी और CM योगी की सरकार, विकास कार्यों वाली सरकार है. शहर के साथ ही गांव का भी विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में गांव ने बहुत परेशानियां झेली हैं. बारिश के वक़्त गांव डूब जाया करता था तो लोग पलायन कर लेते थे. लेकिन अब विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने गांव में बन रहे डंपिंग ग्राउंड के विरोध पर कहा 'जल्द जनता से बात कर आगे निर्णय लिया जाएगा'.
'लोकार्पण के लिए प्रस्तावित'
- सीसी रोड - 64.93 लाख
- बारात घर का निर्माण- 164.25 लाख
- ग्राम कोण्डाली सीसी रोड - 64.90 लाख
- ग्राम कोण्डाली समर्पक- 33.62 लाख
- ग्राम मोमनाथल सड़क निर्माण- 28.92 लाख
- बादौली बांगर शमशानघाट और कब्रिस्तान- 126.08 लाख
'शिलान्यास के लिए प्रस्तावित'
- गांव झट्टा का सुदृढ़ीकरण- 37.67 लाख
- सेक्टर 157 और 159 सड़क निर्माण- 329.43 लाख
- सेक्टर 152 में सैंट्रल वर्ज़ निर्माण कार्य और सड़क सुदृढ़ीकरण- 396.88 लाख
- गांव कोण्डाली में बारात घर- 83.88 लाख
- गांव बादौली में सड़क और नाली निर्माण- 27.34 लाख
15 करोड़ रुपये के प्रस्तावित कार्य
नोएडा प्राधिकरण के GM केके अग्रवाल ने बताया कि 'तकरीबन 15 करोड़ रुपये के प्रस्तावित कार्य हैं. जिनकी शुरुआत जल्द की जाएगी. प्राधिकरण की विकास योजना में गांव झट्टा, गांव कोण्डाली, गांव गाढ़ीसमस्तीपुर, गांव मोमनाथल, गांव गुलवाली, गांव बादौली और गांव कामबक्शपुर शामिल हैं'.
प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद
कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, गौतमबुद्ध नगर जिलाध्यक्ष विजय भाटी, प्राधिकरण के GM के.के अग्रवाल सहित प्राधिकरण के कई अधिकारी मौजूद रहे.