ETV Bharat / city

नोएडा: करोड़ों की लागत से तैयार हुई पार्किंग पड़ी सूनी - Ritu Maheshwari

नोएडा प्राधिकरण ने शहर में करोड़ों की लागत से मल्टीलेवल और अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया है. इसका मकसद पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करना है.

noida authority made multilevel and under ground parking
नोएडा प्राधिकरण पार्किंग
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:07 PM IST

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में मल्टीलेवल और अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया. जिसकी कैपेसिटी 10 हजार कार पार्किंग की है. सेक्टर 18 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 38-ए, सेक्टर 1, सेक्टर 5, सेक्टर 16 ए का निर्माण किया गया है. प्राधिकरण ने तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग तैयार की है.

करोड़ों की लागत से तैयार पार्किंग सूनी

फिल्म सिटी कार पार्किंग का निर्माण जारी

सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी कार पार्किंग का निर्माण अभी जारी है. हालांकि, लॉकडाउन के चलते पार्किंग धूल फांक रही हैं. नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 18 में DFL मॉल के पास पार्किंग संचालित है. लेकिन कोविड का कहर और लॉकडाउन की वजह से प्रशासन ने पार्किंग को सरेंडर किया है, ऐसे में उसकी प्रक्रिया चालू है. जल्द उस पर निर्णय लिया जाएगा, ताकि पार्किंग सुचारू रूप से चालू रहे.

लोगों को किया जा रहा प्रोत्साहित

CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 1 की पार्किंग से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सेक्टर 5 में ऑक्यूपेंसी कम है. आसपास के शोरूम संचालकों से बात की जा रही है. शहरवासियों को समझना पड़ेगा कि हर व्यक्ति अपनी वाहन घरों के बाहर नहीं खड़ा कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वो लोग पार्किंग का इस्तेमाल करें. सेक्टर 38 ए पार्किंग का उद्देश्य मेट्रो के क्राउड को मैनेज करना है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिलहाल बंद है.

कहां-कहां बने हैं पार्किंग सेंटर?

सेक्टरपार्किंगक्षमतालागत
सेक्टर 18 पार्किंग3 हजार243.32 करोड़ रुपये
सेक्टर 38 एबोटैनिकल7 हजारतकरीबन 574 करोड़ रुपये
सेक्टर 1 पार्किंग534तकरीबन 48 करोड़ रुपये
सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी1400 तकरीबन 110 करोड़ रुपये
सेक्टर 3 पार्किंग 565 तकरीबन 50 करोड़ रुपये
सेक्टर 5 पार्किंग 262 तकरीबन 30 करोड़ रुपये

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के नोएडा प्राधिकरण ने पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए शहर में मल्टीलेवल और अंडर ग्राउंड पार्किंग का निर्माण किया. जिसकी कैपेसिटी 10 हजार कार पार्किंग की है. सेक्टर 18 मल्टीलेवल पार्किंग, सेक्टर 38-ए, सेक्टर 1, सेक्टर 5, सेक्टर 16 ए का निर्माण किया गया है. प्राधिकरण ने तकरीबन 1 हजार करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग तैयार की है.

करोड़ों की लागत से तैयार पार्किंग सूनी

फिल्म सिटी कार पार्किंग का निर्माण जारी

सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी कार पार्किंग का निर्माण अभी जारी है. हालांकि, लॉकडाउन के चलते पार्किंग धूल फांक रही हैं. नोएडा प्राधिकरण की CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 18 में DFL मॉल के पास पार्किंग संचालित है. लेकिन कोविड का कहर और लॉकडाउन की वजह से प्रशासन ने पार्किंग को सरेंडर किया है, ऐसे में उसकी प्रक्रिया चालू है. जल्द उस पर निर्णय लिया जाएगा, ताकि पार्किंग सुचारू रूप से चालू रहे.

लोगों को किया जा रहा प्रोत्साहित

CEO रितु माहेश्वरी ने बताया कि सेक्टर 1 की पार्किंग से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. सेक्टर 5 में ऑक्यूपेंसी कम है. आसपास के शोरूम संचालकों से बात की जा रही है. शहरवासियों को समझना पड़ेगा कि हर व्यक्ति अपनी वाहन घरों के बाहर नहीं खड़ा कर सकते हैं. ऐसे में लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वो लोग पार्किंग का इस्तेमाल करें. सेक्टर 38 ए पार्किंग का उद्देश्य मेट्रो के क्राउड को मैनेज करना है. लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिलहाल बंद है.

कहां-कहां बने हैं पार्किंग सेंटर?

सेक्टरपार्किंगक्षमतालागत
सेक्टर 18 पार्किंग3 हजार243.32 करोड़ रुपये
सेक्टर 38 एबोटैनिकल7 हजारतकरीबन 574 करोड़ रुपये
सेक्टर 1 पार्किंग534तकरीबन 48 करोड़ रुपये
सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी1400 तकरीबन 110 करोड़ रुपये
सेक्टर 3 पार्किंग 565 तकरीबन 50 करोड़ रुपये
सेक्टर 5 पार्किंग 262 तकरीबन 30 करोड़ रुपये
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.