ETV Bharat / city

घर बैठे ही बुक करो पार्किंग स्लॉट, नोएडा प्राधिकरण ने लांच किया एप - नोएडा ऑनलाइन पार्किंग स्लोट बुक

नोएडा में अब घर बैठे ही अपने वाहन के लिए पार्किंग स्लॉट बुक कर सकते हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 'Noida Authority Park Smart' एप लांच किया है. इस एप को आप एन्ड्रायड फोन में डाउनलोड कर सकते हैं.

घर बैठे ही बुक करो पार्किंग स्लॉट
घर बैठे ही बुक करो पार्किंग स्लॉट
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 7:32 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : अब वाहन पार्किंग को लेकर पेरशान होने की जरूरत नहीं है. बस 'Noida Authority Park Smart' एप पर जाइये और पार्किंग स्लॉट को बुक कर लीजिए. दरअसल नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्किंग स्लॉट बुक करने की ऑनलाइन सुविधा देने के मद्देनजर एक एप लांच किया है. इस एप को आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर 'Noida Authority Park Smart' एप के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एप को लांच करते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की परेशानी से आम लोगों को निजात देने के लिए इस पार्किंग एप की शुरुआत की गई है. ऑनलाइन पार्किंग स्थान की बुकिंग के लिए ‘Noida Authority Park Smart’ नाम का यह एप फिलहाल एन्ड्रायड फोन पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS फोन में भी यह एप उपलब्ध हो जाएगा और लोग आसानी से सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

घर बैठे ही बुक करो पार्किंग स्लॉट

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि इस एप के माध्यम से पार्किंग स्लॉट ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए पेमेंट का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं. फिलहाल लोग अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से ‘Noida Authority Park Smart’ एप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें पार्किंग का स्लॉट बुक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. एप से पार्किंग बुक करने पर आपको 10 प्रतिसत की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन पार्किंग स्पेस बुकिंग की यह सुविधा अभी सिर्फ मल्टी लेवल पार्किंग में मिलेगी, जिसमें सेक्टर 1, 3, सेक्टर 16, सेक्टर 37 की मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल है. आम जनता अब घर बैठे ऑनलाइन पार्किंग बुक कर सकेगी.

गौरतलब है कि दिल्ली से सटे नोएडा को यूपी के शो विंडो कहा जाता है, ऐसे में आए दिन यहां देशभर से लोग घूमने-फिरने या फिर काम से आते हैं, ऐसे में उन्हें कई बार पार्किंग से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस एप को बनाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस एप से आमजन को पार्किंग स्लॉट बुक करने में आसानी रहेगी और इस परेशानी से भी निजात मिलेगा. इस एप के माध्यम से लोग अब घर से निकलने से पहले ही पार्किंग की जगह बुक करा सकेंगे.

नई दिल्ली/नोएडा : अब वाहन पार्किंग को लेकर पेरशान होने की जरूरत नहीं है. बस 'Noida Authority Park Smart' एप पर जाइये और पार्किंग स्लॉट को बुक कर लीजिए. दरअसल नोएडा प्राधिकरण द्वारा पार्किंग स्लॉट बुक करने की ऑनलाइन सुविधा देने के मद्देनजर एक एप लांच किया है. इस एप को आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर में जाकर 'Noida Authority Park Smart' एप के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं.

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने एप को लांच करते हुए कहा कि शहर में पार्किंग की परेशानी से आम लोगों को निजात देने के लिए इस पार्किंग एप की शुरुआत की गई है. ऑनलाइन पार्किंग स्थान की बुकिंग के लिए ‘Noida Authority Park Smart’ नाम का यह एप फिलहाल एन्ड्रायड फोन पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS फोन में भी यह एप उपलब्ध हो जाएगा और लोग आसानी से सुविधा का लाभ ले सकेंगे.

घर बैठे ही बुक करो पार्किंग स्लॉट

सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि इस एप के माध्यम से पार्किंग स्लॉट ऑनलाइन ही बुक कर सकते हैं. साथ ही इसके लिए पेमेंट का भुगतान भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं. फिलहाल लोग अपने एंड्रायड स्मार्टफोन के प्ले स्टोर से ‘Noida Authority Park Smart’ एप को डाउनलोड कर सकते हैं. इसमें पार्किंग का स्लॉट बुक करने के साथ ही ऑनलाइन पेमेंट की भी सुविधा मिलेगी. एप से पार्किंग बुक करने पर आपको 10 प्रतिसत की छूट भी मिलेगी. ऑनलाइन पार्किंग स्पेस बुकिंग की यह सुविधा अभी सिर्फ मल्टी लेवल पार्किंग में मिलेगी, जिसमें सेक्टर 1, 3, सेक्टर 16, सेक्टर 37 की मल्टी लेवल कार पार्किंग शामिल है. आम जनता अब घर बैठे ऑनलाइन पार्किंग बुक कर सकेगी.

गौरतलब है कि दिल्ली से सटे नोएडा को यूपी के शो विंडो कहा जाता है, ऐसे में आए दिन यहां देशभर से लोग घूमने-फिरने या फिर काम से आते हैं, ऐसे में उन्हें कई बार पार्किंग से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसको ध्यान में रखते हुए नोएडा प्राधिकरण द्वारा इस एप को बनाया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस एप से आमजन को पार्किंग स्लॉट बुक करने में आसानी रहेगी और इस परेशानी से भी निजात मिलेगा. इस एप के माध्यम से लोग अब घर से निकलने से पहले ही पार्किंग की जगह बुक करा सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.