नई दिल्ली/नोएडा : राजधानी से सटे नोएडा से रेहड़ी पटरी वालों के लिए राहत की खबर आई है. नोएडा प्राधिकरण की ओर से 1201 रेहड़ी पटरी वालों को पहले चरण के वंडर जोन में स्थान दिलाने की पहल की गई है.
एक परिवार से एक को मिलेगी अनुमति
नोएडा अथॉरिटी के सीईओ रितु माहेश्वरी ने स्पष्ट किया है कि वंडर जोन में उन्हीं को स्थान मिलेगा, जो काफी वर्षों से रेहड़ी पटरी पर काम कर रहे हैं. एक परिवार से एक व्यक्ति को ही वंडर जोन में रेहड़ी लगाने की अनुमति होगी. बता दें कि पहले चरण के बाद वंडर जोन चिन्हित किए जाएंगे, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को व्यापार करने का मौका मिल सके. नोएडा अथॉरिटी लगातार सड़कों पर मौजूद रेहड़ी पटरी वालों को हटाने का काम रही है.
अथॉरिटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट में 150वीं रैंक थी
बता दें इसके पीछे नोएडा अथॉरिटी की मंशा सर्वेक्षण रिपोर्ट में अपनी राय को सुधारना है. पिछले वर्ष नोएडा अथॉरिटी की सर्वेक्षण रिपोर्ट में 150वीं रैंक थी. हालांकि, नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पद संभालने के बाद नोएडा को सर्वेक्षण रिपोर्ट में टॉप 10 शहरों में लाने की कोशिश कर रहीं हैं.
रेहड़ी पटरी वालों ने किया था अथॉरिटी का घेराव
दरअसल, रेहड़ी पटरी एसोसिएशन की तरफ से काफी वक्त से वेंडर जोन की मांग की जा रही थी. इसी को लेकर रेहड़ी पटरी वालों ने नोएडा अथॉरिटी का घेराव भी किया गया था.