नई दिल्ली/नोएडा. नोएडा विकास प्राधिकरण ने अब झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को फ्लैट देने की योजना चलाई है. नोएडा सेक्टर-9 में अब तक 1700 से अधिक लोगों को फ्लैट दिए जा चुके हैं. वहीं जिनको फ्लैट मिल चुका है, उनकी झुग्गियों को प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया है. इस योजना के तहत जिन लोगों द्वारा फ्लैट की मांग की जा रही है, उनसे अथॉरिटी के नियम के अनुसार फार्म भरवाए जा रहे हैं, उन्हें प्राधिकरण लकी ड्रॉ के माध्यम से फ्लैट दे रही है.
बता दें, नोएडा की स्थापना 1976 में हुई और उसके बाद से कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां पर लोग अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. एक लंबा समय बीतने के बाद उनका खुद का वहां कब्जा हो गया. उनके पास आधार कार्ड, राशन कार्ड और बिजली के बिल भी बन गए हैं. नोएडा प्राधिकरण द्वारा कई बार इन झुग्गियों में रहने वाले लोगों को हटाने का प्रयास किया गया, किंतु विरोध के कारण ऐसा हो न सका. जिसको देखते हुए अब नोएडा प्राधिकरण ने इन लोगों को फ्लैट देने की योजना चलाई.
ये भी पढ़ेंः मुफ्त बिजली योजना में बदलाव पर दिल्लीवासियों की तल्ख प्रतिक्रिया
उन्होंने बताया कि प्राधिकार द्वारा दी गई शर्त के अनुसार 2550 रुपये 20 साल तक की किस्त रखी गई है, जिसे हर महीने प्राधिकरण के खाते में जमा कराना होगा. वहीं एक शर्त यह भी है कि प्राधिकरण द्वारा दिए गए फ्लैट को 20 वर्षों तक नहीं बेच सकते. वहीं, सेक्टर 8 की ही झुग्गी में रहने वाले राजकिशोर कुशवाहा का कहना है कि जिन लोगों को अभी फ्लैट नहीं मिले हैं, उन्हें प्राधिकरण द्वारा फ्लैट देने को लेकर आश्वस्त किया गया है. वहीं जिन लोगों ने फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें फ्लैट से वंचित रखा गया है. उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा यह अच्छी योजना चलाई गई है ताकि झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों को फ्लैट मिल सके.