नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि लॉकडाउन में अब तक प्राधिकरण ने तकरीबन 7 लाख लोगों को खाना खिलाया है. इस दौरान लगभग 75 हजार लोगों को रोजान फूड पैकेट्स बांटे जा रहे हैं. वहीं एक निजी संस्था ने एक लाख फूड पैकेट्स देने की बात कही है. खासतौर पर झुग्गी-झोपड़ियों में राशन और फूड पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है.
'1 हजार वेंडर कर रहे डोर स्टेप डिलीवरी'
सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि नोएडा के चिन्हित हॉटस्पॉट्स पर फल, सब्जी, मेडिसिन और राशन डिलीवरी के लिए तकरीबन 1 हजार वेंडर्स को चिन्हित किया गया और उनके एक लिस्ट जारी की गई है.
वहीं नोएडा प्राधिकरण ने हेल्पलाइन नम्बर 8860032939 शुरू किया है और 'सेवा सुविधा एप' भी शुरू की है. कुछ वेंडर्स कम ऑर्डर होने की वजह से डोर स्टेप डिलीवरी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं प्राधिकरण प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार हैं.