नई दिल्ली /नोएडा : नोएडा के सेक्टर 93ए स्थित बहुचर्चित बहुमंजिला इमारत ट्विन टावर (Board Meeting for Demolition of Twin Towers) को लेकर नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority Board meeting) के सेक्टर छह स्थित कार्यालय में गुरुवार को ध्वस्तीकरण को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में भूखण्ड संख्या-जीएच 4, सेक्टर-93ए, नोएडा पर निर्मित ट्विन टावर्स के 28 अगस्त 22 को सुरक्षित ध्वस्तीकरण सुनिश्चित किये जाने हेतु Evacuation Plan तथा Exclusion Zone निर्धारित किये जाने के संबंध में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (पी) नोएडा की अध्यक्षता में प्राधिकरण बोर्ड रूम में नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी।
ट्विन टावर को लेकर नोएडा के सेक्टर छह स्थित प्राधिकरण के बोर्ड रूम में आयोजित नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबन्धक, महाप्रबन्धक (नियोजन) तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया. बैठक में पुलिस विभाग, फायर विभाग, यातायात पुलिस के अधिकारियों के अतिरिक्त एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के एओए द्वारा भी भाग लिया गया. सुपरटेक लिमिटेड की ओर से पी.के. गोयल एवं डी.एस. पंवार इस बैठक में शामिल हुए. एडिफाईस इंजीनियरिंग की ओर से उत्कर्ष मेहता एवं जेड डिमॉलिशन की ओर से Marthinus Botha द्वारा भाग लिया गया. बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में Evacuation Plan तथा Exclusion Zone के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया.
बैठक में लिए गए कई निर्णय
ट्विन टावर को लेकर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड की बैठक में कई निर्णय भी लिए गए. इसमें एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज के फ्लैट धारकों द्वारा 28 अगस्त 2022 को प्रातः 7 बजे अपने-अपने अपार्टमेन्ट्स खाली करने होंगे. एमराल्ड कोर्ट तथा एटीएस विलेज का सिक्योरिटी स्टाफ दोपहर 12 बजे तक इन परिसरों की देखरेख के लिए रह सकता है, लेकिन सिक्योरिटी स्टाफ को भी दोपहर 12 बजे दोनों परिसर खाली करने होंगे. इन दोनों सोसायटीज में रहने वाले निवासियों को अपने अपने वाहन भी परिसर से निकालने होंगे। यदि किसी फ्लैट स्वामी के पास एक से अधिक वाहन है एवं परिसर के बाहर वाहन खड़ा करने की व्यवस्था नहीं है, तो ऐसी स्थिति में प्राधिकरण द्वारा वाहनों को पार्क किये जाने की वैकल्पिक व्यवस्था की जायेगी.
इसे भी देखें : ट्विन टावर के पिलर्स में भरा जा रहा है बारूद, सफेद चादर लगाने का काम भी जारी
इन बातों का रखें ध्यान
28 अगस्त 22 को ट्विन टावर्स के ध्वस्तीकरण के उपरान्त एडिफाईस इंजीनियरिंग द्वारा क्लीयरेंस दिये जाने पर सायंकाल 4 बजे के उपरान्त फ्लैट स्वामी अपने-अपने फ्लैट में वापस आ सकते हैं। सुरक्षित ध्वस्तीकरण हेतु ट्विन टावर्स के चारों और कुछ दूरी तक नागरिकों, वाहनों, जानवरों का आवागमन पूर्णतः बन्द रहेगा। उत्तर दिशा में एमराल्ड कोर्ट के सहारे निर्मित सड़क तक दक्षिण दिशा में दिल्ली की ओर जाने वाले एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड तक, पूर्व में सृष्टि तथा एटीएस विलेज के मध्य निर्मित सड़क तक तथा पश्चिम में पार्क से जुड़े फ्लाई ओवर तक Exclusion Zone निर्धारित किया गया है. 28 अगस्त 22 को दिन में 2:15 से 2:45 बजे तक नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक पूर्णतः बन्द रहेगा. आपातकालीन सर्विसेस हेतु आवश्यक फायर टेन्डर, एम्बुलेंस आदि ट्विन टावर्स के सामने स्थित पार्क के पीछे निर्मित रोड पर खड़ी रहेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप