ETV Bharat / city

नोएडा में प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर प्राधिकरण और UPPCB की बड़ी कार्रवाई - नोएडा प्राधिकरण

नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है, जिसमें प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर 29 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया.

Noida Authority and UPPCB is continuously taking action to stop pollution in Noida
नोएडा प्राधिकरण
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 10:29 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 29 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 1 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कुल 30 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है
'UPPCB की कार्रवाई'उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन नहीं करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने सेक्टर सेक्टर 44,सेक्टर 99, सेक्टर 100, सेक्टर 2 और सेक्टर 125 में नोएडा अथॉरिटी के एक कॉन्ट्रैक्टर पर 1 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. UPPCB लगातार कार्रवाई कर रहा ,है बीते 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू है. 'प्राधिकरण की कार्रवाई'नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने सोमवार के दिन 29 लाख 8 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके अलावा प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 104.330 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है.

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई लगातार कार्रवाई कर रहा है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. नोएडा प्राधिकरण ने 29 लाख 8 हजार रुपये का जुर्माना लगाया और उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की नोएडा इकाई ने 1 लाख 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. कुल 30 लाख 78 हजार रुपये का जुर्माने की कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है.

नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्रवाई कर रहा है
'UPPCB की कार्रवाई'उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. GRAP के नियमों का पालन नहीं करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में UPPCB ने सेक्टर सेक्टर 44,सेक्टर 99, सेक्टर 100, सेक्टर 2 और सेक्टर 125 में नोएडा अथॉरिटी के एक कॉन्ट्रैक्टर पर 1 लाख 70 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. UPPCB लगातार कार्रवाई कर रहा ,है बीते 15 अक्टूबर से ग्रेप लागू है. 'प्राधिकरण की कार्रवाई'नोएडा प्राधिकरण ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के प्रावधानों के अंतर्गत लगातार कार्रवाई कर रहा है. प्राधिकरण के वर्क सर्किल नियमों की अनदेखी करने वाले संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में नोएडा प्राधिकरण ने प्रदूषण फैलाने वाले साइट का निरीक्षण किया और उन पर कार्रवाई भी की. प्राधिकरण ने सोमवार के दिन 29 लाख 8 हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. इसके अलावा प्राधिकरण लगातार मुख्य मार्गों पर टैंकरों से छिड़काव कर रहा है. 104.330 किलोमीटर रोड पर पानी का छिड़काव कराया गया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.