ETV Bharat / city

300 पेड़ कटने के बाद जागा प्राधिकरण! ग्रीन बेल्ट को कराया कब्जा मुक्त - Noida authority action

बिल्डरों ने 300 पेड़ काट डाले थे. साथ ही पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था. बिल्डर ने उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. ये कार्रवाई प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई है.

Noida authority action on builder who capture green belt area
नोएडा प्राधिकरण का एक्शन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 121 में सोसाइटी वासियों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लिया है. प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए जेसीबी मशीनों से तुड़वाया बिल्डर का अवैध कब्जा निर्माण. बता दें कि बिल्डरों ने 300 पेड़ काट डाले थे. साथ ही पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था और बिल्डर ने उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. ये कार्रवाई प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई है.

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन


बिल्डर ने काटे थे 300 पेड़
बता दें कि बिल्डर ने अपने भूखंड की चारदीवारी कराते समय करीब 10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट पर अधिकृत कब्जा कर लिया था. बल्कि नलकूप संख्या2/121 के पास बिल्डिंग मटेरियल डालने के लिए पूर्व विकसित करीब 300 नीम के पेड़ों को काटकर ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर दिया था. बिल्डर ने जबरन क़ब्ज़ा कर सीमेंट का गोदाम भी बना लिया था. जिसकी वजह से वहां से गुज़रने वाले वहनों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई.

नई दिल्ली: राजधानी से सटे नोएडा सेक्टर 121 में सोसाइटी वासियों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण ने एक्शन लिया है. प्राधिकरण ने एक्शन लेते हुए जेसीबी मशीनों से तुड़वाया बिल्डर का अवैध कब्जा निर्माण. बता दें कि बिल्डरों ने 300 पेड़ काट डाले थे. साथ ही पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट जमीन पर कब्जा भी कर रखा था और बिल्डर ने उस जमीन पर कब्जा कर गोदाम चला रहा था. ये कार्रवाई प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में की गई है.

नोएडा प्राधिकरण का एक्शन


बिल्डर ने काटे थे 300 पेड़
बता दें कि बिल्डर ने अपने भूखंड की चारदीवारी कराते समय करीब 10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट पर अधिकृत कब्जा कर लिया था. बल्कि नलकूप संख्या2/121 के पास बिल्डिंग मटेरियल डालने के लिए पूर्व विकसित करीब 300 नीम के पेड़ों को काटकर ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर दिया था. बिल्डर ने जबरन क़ब्ज़ा कर सीमेंट का गोदाम भी बना लिया था. जिसकी वजह से वहां से गुज़रने वाले वहनों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था. ऐसे में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई.

Intro:नोएडा में सोसाइटी वासियों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण का एक्शन, जेसीबी मशीनों से तुड़वाया बिल्डर का अवैध कब्जा, अधिकारियों से सांठगांठ कर बिल्डर ने काट डाले 300 पेड़ , पेड़ काटकर बिल्डर ग्रीन बेल्ट पर किया कब्जा , बाउंडरी वॉल कर बिल्डर ने कब्जा ली ग्रीन बेल्ट की जमीन , बिल्डर ने जमीन कब्जाकर बना लिया था गोदाम, सेक्टर 121 में चल रहा है cleo county बिल्डर की साईट पर निर्माण कार्य। प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। Body:“ग्रीन बेल्ट पर किया क़ब्ज़ा”
सेक्टर 121 के भूखंड संख्या जी एच 5/121 ग्रेटर नोएडा में बिल्डर एमएस आईबी प्राइवेट लिमिटेड के ने ग्रुप हाउसिंग की क्लीयो काउंटी परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। प्राधिकरण ने इस भूखंड संख्या GH-5/121 के पूर्व नीम के पेड़ों की 72 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट का विकास किया गया है।


“कबकर काटे 300 पेड़”
बिल्डर ने अपने भूखंड की चारदीवारी कराते समय करीब 10 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट पर अधिकृत कब्जा कर लिया बल्कि नलकूप संख्या2/121 के पास बिल्डिंग मटेरियल डालने के लिए पूर्व विकसित करीब 300 नीम के पेड़ों को काटकर ग्रीन बेल्ट को नष्ट कर दिया है। बिल्डर ने जबरन क़ब्ज़ा कर सीमेंट का गोदाम भी बना लिया था जिसकी वजह से वहाँ से गुज़रने वाले वहनों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था ऐसे में शिकायत के बाद कार्रवाई की गई। Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.