ETV Bharat / city

नोएडा: बारिश के बाद तेज हवाओं से प्रदूषण हुआ कम, AQI 125 दर्ज - बारिश के बाद प्रदूषण घटा नोएडा

नोएडा का प्रदूषण स्तर काफी हद तक बढ़ चुका था, जो अब बीते दिनों में बारिश होने के कारण गिर चुका है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 दर्ज किया गया है.

Noida Air Quality Index has decreased after having rain
नोएडा में तेज हवा ने कुंद की प्रदूषण की धार
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 3:55 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद पश्चिमी दिशा में चल रही हवाओं की रफ्तार बढ़ने से वायु प्रदूषण में गिरावट आई है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 दर्ज किया गया है. दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई. लेकिन सूरज निकलने के साथ ही मौसम साफ हो गया. शहर वासियों ने भी राहत की सांस ली है. बीते दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था.

नोएड में तेज हवा ने कुंद की प्रदूषण की धार

नोएडा का AQI

नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन में 117 AQI, सेक्टर 125 का स्टेशन में 113 AQI, सेक्टर 1 में 133 AQI और सेक्टर 116 में 136 AQI दर्ज किया गया है.

ग्रेटर नोएडा का AQI

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 127 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक इकाइयां और कंस्ट्रक्शन साइट ज्यादा संख्या में है. ऐसे में ग्रेप के नियमों का सख्ती से पालन में उसको अथॉरिटीज को सुनिश्चित करना होगा.


राहत की सांस

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स जिला प्रशासन और अथॉरिटी के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी, लेकिन ठंड के बढ़ते और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. वहीं ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनदेखी करने वाली संस्थाओं पर अथॉरिटी और उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

नई दिल्ली/नोएडा: उत्तर प्रदेश में बारिश के बाद पश्चिमी दिशा में चल रही हवाओं की रफ्तार बढ़ने से वायु प्रदूषण में गिरावट आई है. नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 125 और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 136 दर्ज किया गया है. दिन की शुरुआत हल्की बारिश के साथ हुई. लेकिन सूरज निकलने के साथ ही मौसम साफ हो गया. शहर वासियों ने भी राहत की सांस ली है. बीते दिनों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया था.

नोएड में तेज हवा ने कुंद की प्रदूषण की धार

नोएडा का AQI

नोएडा में UPPCB ने 4 स्टेशन ने इंस्टॉल किए हैं. जिसमें सेक्टर 62 स्टेशन में 117 AQI, सेक्टर 125 का स्टेशन में 113 AQI, सेक्टर 1 में 133 AQI और सेक्टर 116 में 136 AQI दर्ज किया गया है.

ग्रेटर नोएडा का AQI

सेंट्रल पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित ग्रेटर नोएडा है. जिसमें नॉलेज पार्क-III में एयर क्वालिटी इंडेक्स 145 और नॉलेज पार्क-V का एयर क्वालिटी इंडेक्स 127 दर्ज किया गया है. ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक इकाइयां और कंस्ट्रक्शन साइट ज्यादा संख्या में है. ऐसे में ग्रेप के नियमों का सख्ती से पालन में उसको अथॉरिटीज को सुनिश्चित करना होगा.


राहत की सांस

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स जिला प्रशासन और अथॉरिटी के लिए परेशानी का सबब बन चुकी थी, लेकिन ठंड के बढ़ते और तेज हवाओं के चलते प्रदूषण का स्तर कम हुआ है. वहीं ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के अनदेखी करने वाली संस्थाओं पर अथॉरिटी और उत्तरप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार कार्रवाई भी कर रहा है. ऐसे में नियमों का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.