नई दिल्ली/नोएडा : देश की सर्वोच्च कोर्ट ने नोएडा के सुपरटेक ट्विन टावर को गिराने का आदेश दिया था. वहीं शनिवार को गौतमबुद्धनगर जिला प्रशासन ने सुपरटेक के द्वारा बकाया न चुकाने की वजह से उसके कॉरपोरेट ऑफिस पर ताला लगा दिया है. प्रशासन के उच्च अधिकारियों के नेतृत्व में टीम ने सुपरटेक के सेक्टर 96 स्थित कार्यालय पर ताला लगा दिया है.
नोएडा के सेक्टर 96 स्थित सुपरटेक प्रोजेक्ट में स्थित 21, 22, 23, 24 और 25वें फ्लोर पर स्थित ऑफिस को सील कर दिया गया है. इन दफ्तरों में सुपरटेक के मालिक आरके अरोड़ा का दफ्तर भी शामिल है. एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में टीम ने यह कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई तब की गई है जब सुपरटेक द्वारा रेरा का पैसा जमा नहीं किया गया था. सुपरटेक बिल्डर के खिलाफ आगे और कहां-कहां प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाती है. अब आने वाला वक्त बताएगा.
ये भी पढ़ें- Supertech Twins Tower : सुप्रीम कोर्ट के वकील बोले- बिल्डरों के खिलाफ और आएंगे ऐसे फैसले
उत्तर प्रदेश रेरा का 114 करोड़ रुपये बकाया जमा नहीं करने पर प्रशासन ने ये कार्रवाई की है. शनिवार को जिला प्रशासन ने सुपरटेक के सेक्टर-96 के कॉमर्शियल प्रोजेक्ट को सीज कर दिया है. सुपरटेक बकाया अदा नहीं कर रहा था. इसके अलावा अन्य मामलों में भी सीलिंग की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं अधिकांश मामलों में ई-नीलामी की जाएगी, जिससे बायर्स का पैसा वसूल किया जा सके. प्रशासन की इस कार्रवाई से अन्य बिल्डरों में भी हड़कंप मचा हुआ है.