नई दिल्ली/नोएडा: गणेश चतुर्थी को देखते हुए नोएडा पुलिस पूरे अलर्ट पर नजर आई. इस दौरान एडिशनल डीसीपी के नेतृत्व में पुलिस संवेदनशील, अतिसंवेदनशील भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही सड़कों से गुजरने वाले वाहनों पर भी पैनी नजर रखने का काम किया गया. इस दौरान संदिग्ध वाहनों के साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों को भी पुलिस द्वारा चेक किया गया. साथ ही लोगों को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वस्त किया गया कि शांतिपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने का काम करें.
एडिशनल डीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी द्वारा अपने अन्य थाना और पुलिस चौकियों के प्रभारियों संग भीड़भाड़ वाले इलाकों के साथ ही मॉल, बाजार, मेट्रो सहित सड़क पर आने-जाने वाले वाहन और व्यक्तियों पर विशेष नजर रखने का काम किया गया. इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों को भी रोककर उनकी जांच की गई जिनमें से कई को उचित ना पाए जाने पर उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई भी की गई.
इस दौरान एडीसीपी नोएडा आशुतोष द्विवेदी द्वारा ने बताया गया कि त्योहारों के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व के द्वारा कानून व्यवस्था और सौहार्द के साथ ही शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास न किया जा सके, इसे देखते हुए सघन रूप से महत्वपूर्ण स्थानों पर चेकिंग अभियान और फुट पेट्रोलिंग करने की गई. उन्होंने कहा कि हमने संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की भी सघन जांच की जिसके दौरान कई लोगों का चालान भी काटा गया. उन्होंने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे.
यह भी पढ़ें-गणेश चतुर्थी पर कैट महामंत्री ने कहा, चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की मुहिम होगी तेज