ETV Bharat / city

नोएडा ACP ने मास्क न पहनने को लेकर पुलिस का काटा चालान

नोएडा में कोविड -19 प्रोटोकाॅल लागू करने के पुलिस लगातार सख्त कदम उठा रही है. इसी बीच ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा सही ढंग से मास्क न लगाने पर एसीपी अब्दुल कादिर (ACP Abdul Qadir) ने मुख्य आरक्षी मनोज कुमार का 1000 रूपये का चालान कर दण्डित किया.

noida  ACP cut  policemen challan for not wearing mask
पुलिस का मास्क पर काटा चालान
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 10:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आम जनता का मास्क न लगाने या नियम का पालन न करने पर चालान कर दंडित किया जाता है, पर यह पहली बार हुआ है कि किसी पुलिस वाले के द्वारा किसी पुलिसकर्मी का सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर चालान काटा गया हो. यह मामला नोएडा के सेंट्रल जोन का है , जहां एक मुख्य आरक्षी द्वारा सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर एसीपी सेंट्रल जोन प्रथम द्वारा हजार रुपए का चालान कर उसे दंडित करने का काम किया गया है. पुलिस विभाग ने इस चालान की कार्रवाई से यह भी संदेश देने की कोशिश किया है कि जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा पुलिस

सिपाही का काटा एक हजार का चालान
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (gautam budh nagar police) में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) के निर्देशानुसार कोविड -19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन कराने हेतु पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाये जा रहें हैं. अभियान के इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा सही ढंग से मास्क न लगाने पर, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम अब्दुल कादिर (ACP Abdul Qadir) ने मुख्य आरक्षी मनोज कुमार का 1000 रूपये का चालान कर दण्डित किया. इस कार्यवाही का स्पष्ट संदेश है कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन केवल नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए भी आवश्यक है और कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा वो जुर्माने से दण्डित होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार


ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था बोले, नियम सभी के लिए बराबर
ज्वाइंट सीपी लव कुमार (Joint CP Luv Kumar) का कहना है कि प्रोटोकॉल का सभी नागरिकों द्वारा पूरी तरीके से पालन करना उनका एक कर्तव्य है , चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस विभाग का कर्मचारियों सभी के लिए नियम बराबर है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस (gautam budh nagar police) द्वारा सभी से अपील की जाती है कि कोविड-19 गाइडलाइन्स/प्रोटोकाॅल का पालन किया जाये. यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जायेगा तो पुलिस द्वारा उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी.

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना महामारी के दौरान पुलिस द्वारा प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए आम जनता का मास्क न लगाने या नियम का पालन न करने पर चालान कर दंडित किया जाता है, पर यह पहली बार हुआ है कि किसी पुलिस वाले के द्वारा किसी पुलिसकर्मी का सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर चालान काटा गया हो. यह मामला नोएडा के सेंट्रल जोन का है , जहां एक मुख्य आरक्षी द्वारा सही तरीके से मास्क न लगाए जाने पर एसीपी सेंट्रल जोन प्रथम द्वारा हजार रुपए का चालान कर उसे दंडित करने का काम किया गया है. पुलिस विभाग ने इस चालान की कार्रवाई से यह भी संदेश देने की कोशिश किया है कि जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा पुलिस

सिपाही का काटा एक हजार का चालान
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर (gautam budh nagar police) में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह (Police Commissioner Alok Singh) के निर्देशानुसार कोविड -19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन कराने हेतु पुलिस द्वारा संघन चैकिंग अभियान चलाये जा रहें हैं. अभियान के इसी क्रम में ड्यूटी पर तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा सही ढंग से मास्क न लगाने पर, सहायक पुलिस आयुक्त सेंट्रल नोएडा प्रथम अब्दुल कादिर (ACP Abdul Qadir) ने मुख्य आरक्षी मनोज कुमार का 1000 रूपये का चालान कर दण्डित किया. इस कार्यवाही का स्पष्ट संदेश है कि कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन केवल नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए भी आवश्यक है और कोई भी इन नियमों का उल्लंघन करेगा वो जुर्माने से दण्डित होगा.

ये भी पढ़ें: Greater Noida: 10 साल की बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार


ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था बोले, नियम सभी के लिए बराबर
ज्वाइंट सीपी लव कुमार (Joint CP Luv Kumar) का कहना है कि प्रोटोकॉल का सभी नागरिकों द्वारा पूरी तरीके से पालन करना उनका एक कर्तव्य है , चाहे वह आम जनता हो या फिर पुलिस विभाग का कर्मचारियों सभी के लिए नियम बराबर है. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर पुलिस (gautam budh nagar police) द्वारा सभी से अपील की जाती है कि कोविड-19 गाइडलाइन्स/प्रोटोकाॅल का पालन किया जाये. यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता पाया जायेगा तो पुलिस द्वारा उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.