नई दिल्ली/नोएडा: अनलॉक-4 गाइडलाइन लागू होने के बाद गौतमबुद्ध नगर से सटे सभी बॉर्डर्स को पूरी तरीके से खोल दिया गया है. नोएडा में एंट्री के वक्त ई-पास की आवश्यकता नहीं होगी. अंतरराज्यीय आवागमन सुचारू हो सके और अर्थव्यवस्था को बल मिले इसको ध्यान में रखते हुए इंटर स्टेट बॉर्डर्स को पूरी तरीके से खोल दिया गया है. हालांकि, कंटेनमेंट जोन में पूरी तरीके की पाबंदी रखी गई है. ऐसे में बॉर्डर पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे, जो आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ भी करेंगे.
नहीं है ई पास की आवश्यकता
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी ने शुरुआती तौर पर दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को पूरी तरीके से सील कर दिया था. ऐसे में उद्यमियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. लंबे वक्त से मांग की जा रही थी कि बॉर्डर को पूरी तरीके से खोल दिया जाए, ऐसे में अनलॉक-4 की गाइडलाइंस में स्पष्ट कर दिया गया है कि अब इंटर स्टेट बॉर्डर पूरी तरीके से खुले रहेंगे. दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पूरी तरीके से खोल दिए गए हैं. अब किसी भी तरीके के ई-पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.
वीकेंड लॉकडाउन पर सख्ती जारी
गौतमबुद्ध नगर जिलाअधिकारी सुहास एल.वाई ने स्पष्ट किया कि कंटेनमेंट जोन में पूरी तरीके से पाबंदी रहेगी. वहीं वीकेंड लॉकडाउन का भी सख्ती से अनुपालन कराया जाएगा. इस दौरान बॉर्डर्स पूरी तरीके से सील रहेंगे. वीकेंड लॉकडाउन के दौरान एसेंशियल सर्विसेज, कोविड-19 से जुड़े लोग, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ को आने-जाने की अनुमति रहेगी.