ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडाः नौ साल के बच्चे की जमकर पिटाई, वीडियो आया सामने, मामला किशोर न्याय बोर्ड के पास - boy was beaten up by some children in greater noida

ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में एक सोसाइटी में नौ साल के एक बच्चे की कुछ बच्चों ने पिटाई कर दी. इसका वीडियो सामने आया है. मामला अभी किशोर न्याय बोर्ड के पास है. बच्चे का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा.

ग्रेटर नोएडा में बच्चे की पिटाई का वीडियो आया सामने
ग्रेटर नोएडा में बच्चे की पिटाई का वीडियो आया सामने
author img

By

Published : Jul 24, 2022, 5:01 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में एक खाली फ्लैट के अंदर तीन नाबालिगों ने नौ साल के लड़के की कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पीड़ित बच्चा कक्षा छह का छात्र है, जिसको कुछ लड़कों द्वारा पिटाई और धमकी देते देखा जा सकता है. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मामला बुधवार का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब बच्चे ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. उसने बताया कि बच्चा जब सोसायटी में साइकिल चला रहा था तभी उसे तीन लड़के जबरन सोसायटी के बी-टावर पर ले गए. पहले उसे 11वीं मंजिल पर ले जाया गया. उसके बाद पहली मंजिल पर एक खाली फ्लैट में ले जाया गया. इसके बाद तीनों लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और इसका वीडियो भी बनाया. मामला अभी किशोर न्याय बोर्ड के पास है. बच्चे का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद ही कानूनी कार्वाई की जाएगी.

ग्रेटर नोएडा में बच्चे की पिटाई का वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर नई दिल्ली स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, चार रेलवे कर्मचारी गिरफ्तारडीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चन्दर ने बताया कि समृद्धि सोसाइटी में 2- 3 बच्चों ने सोसाइटी के ही एक बच्चे को पीटा था. इस संबंध में एक लिखित शिकायत दी गई है. CWC के साथ अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. दोनों पक्ष नाबालिग हैं. इनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए थाना बिसरख पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाः ग्रेटर नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के एक सोसाइटी में एक खाली फ्लैट के अंदर तीन नाबालिगों ने नौ साल के लड़के की कथित तौर पर जमकर पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पीड़ित बच्चा कक्षा छह का छात्र है, जिसको कुछ लड़कों द्वारा पिटाई और धमकी देते देखा जा सकता है. पीड़ित बच्चे के परिजनों ने थाने में शिकायत की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. मामला बुधवार का बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब बच्चे ने अपनी मां को आपबीती सुनाई. उसने बताया कि बच्चा जब सोसायटी में साइकिल चला रहा था तभी उसे तीन लड़के जबरन सोसायटी के बी-टावर पर ले गए. पहले उसे 11वीं मंजिल पर ले जाया गया. उसके बाद पहली मंजिल पर एक खाली फ्लैट में ले जाया गया. इसके बाद तीनों लड़कों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इतना ही नहीं, आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और इसका वीडियो भी बनाया. मामला अभी किशोर न्याय बोर्ड के पास है. बच्चे का मेडिकल परीक्षण किया गया और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा. इसके बाद ही कानूनी कार्वाई की जाएगी.

ग्रेटर नोएडा में बच्चे की पिटाई का वीडियो आया सामने
ये भी पढ़ेंः नौकरी का झांसा देकर नई दिल्ली स्टेशन पर महिला से गैंगरेप, चार रेलवे कर्मचारी गिरफ्तारडीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चन्दर ने बताया कि समृद्धि सोसाइटी में 2- 3 बच्चों ने सोसाइटी के ही एक बच्चे को पीटा था. इस संबंध में एक लिखित शिकायत दी गई है. CWC के साथ अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी. दोनों पक्ष नाबालिग हैं. इनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए थाना बिसरख पुलिस द्वारा उचित वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.